अपडेटेड 13 April 2025 at 02:24 IST
PR स्टंट, नाराजगी या कुछ और... सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने के बाद किया ऐसा, लोग उठाने लगे सवाल
सोनू कक्कड़ ने आज अपने भाई टोनी और बहन नेहा से सारे रिश्ते-नाते खत्म करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
Social Media Reactions on Sonu Kakkar Decision: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ की फैमिली बॉन्डिंग ने हमेशा ही फैंस को प्रेरित किया है। कक्कड़ परिवार के बीच का प्यार, अपनापन और मेलजोल चर्चा में रहा है। लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह कुछ और है। परिवार की बड़ी बेटी सोनू कक्कड़ ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने आज अपने भाई टोनी और बहन नेहा से सारे रिश्ते-नाते खत्म करने का ऐलान कर दिया।
सोनू कक्कड़ ने अपने इमोशनल पोस्ट में बताया कि वो इमोशनली टूट गई हैं जिसकी वजह से उन्होंने यह कठिन फैसला लिया है। हालांकि, उन्होंने अपने इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई है। हमेशा एक-दूसरे के साथ ढाल बनकर खड़े रहने वाले भाई बहन के अलग होने की बात नेटिजन्स को हजम नहीं हो रही।
सोनू के इमोशनल पोस्ट से फैंस शॉक्ड
जान लें कि 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ ने बड़े ही शानदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पेरेंट्स, बहन नेहा कक्कड़ और जीजा रोहनप्रीत शामिल हुए। इस खुशी के मौके पर बड़ी बहन सोनू और उनके पति नीरज शर्मा गायब दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी सोनू कई फैमिली फंक्शन से नदारद रहीं। हालांकि, इस बार भाई के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी गैरमौजूदगी ने हलचल तेज कर दीं।
सोनू कक्कड़ ने पोस्ट में क्या लिखा था?
सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'आप सभी को ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा ये फैसला बहुत ही इमोशनल पेन से निकला है। आज मैं वाकई ही बहुत दुखी हूं।' हालांकि यह पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया।
सोशल मीडिया क्या बोले लोग?
अब उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके फैसले के साथ सहानुभूति जताई। वहीं कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। कुछ यूजर का कहना है कि अपना दुख दुनिया को बताना जरूरी नहीं। ये लाइमलाइट पाने की कोशिश लगती है। कुछ अन्य यूजर्स ने इसे निजी मामला बताते हुए पब्लिक करने की आलोचना तक की।
नेहा और टोनी का नहीं आया रिएक्शन
बता दें कि फिलहाल सोनू कक्कड़ के इस फैसले पर नेहा और टोनी की ओर से किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है। इन सबके बीच, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि तीनों का रिश्ता फिर से पहले जैसा हो जाए।
यह भी पढ़ें: भाई-बहनों के बीच आई दरार? सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स की...
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 23:03 IST