अपडेटेड 28 November 2024 at 21:19 IST

'मेरी बेटी ने क्या किया?' जहीर संग शादी पर मां पूनम सिन्हा ने कही ऐसी बात, सुन सोनाक्षी के उड़े होश

पूनम ने कहा कि मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि हमेशा उस आदमी से शादी करना जो तुम्‍हें प्‍यार करता हो, मैंने वो सुन लिया और कर भी लिया। मगर मेरी बेटी ने क्या किया? उसने...

Poonam Sinha on Sonakshi-Zaheer Wedding | Image: Instagram

The Great Indian Kapil Show: हाल ही में स्ट्रीमिंग कॉमेडी स्केच शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्‍नी पूनम सिन्हा को देखा गया। इसके साथ ही शो में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं।

शो में अभिनेत्री की मां पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब दंग रह गए। पूनम सिन्हा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हमेशा ऐसे व्यक्ति से शादी करें कि जो आपसे प्‍यार करता हो।

शो के दौरान पूनम ने कहा, “मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि हमेशा उस आदमी से शादी करना जो तुम्‍हें प्‍यार करता हो, मैंने वो सुन लिया और कर भी लिया। मगर मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिसको वो ज्‍यादा प्यार करती है।''

यह सुनकर अभिनेत्री हैरान रह गई। लेकिन सोनाक्षी ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने कहा, “उसको (जहीर) लगता है वो मुझसे ज्‍यादा प्यार करता है। मुझे लगता है मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?

यह वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यूजर्स ने पूनम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और सोनाक्षी का समर्थन किया। एक व्यक्ति ने लिखा, "हे भगवान, यह देखना वाकई बहुत दुखद और अजीब था। एक अन्य ने लिखा, "सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाला। आप देख सकते हैं कि उन्‍हें बुरा लगा। दूसरे यूजर ने लिखा, "सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वाकई काबिल ए तारीफ था। लेकिन मुझे उस लड़के के लिए वाकई बुरा लगा"। 

सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे। अभिनेत्री पति जहीर के साथ ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। जहीर और सोनाक्षी इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों को ‘डबल एक्सएल’ में साथ देखा गया था। इस फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।

यह भी पढ़ें: 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर गूंजी किलकारियां, दिया बेटी को जन्म

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 November 2024 at 21:19 IST