अपडेटेड 30 January 2025 at 07:33 IST
'सब पाप धुल गए मेरे...'; मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में पहुंचीं पूनम पांडे, संगम में लगाई डुबकी, भगदड़ पर क्या कहा?
Poonam Pandey Visits Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पूनम पांडे भी पहुंचीं जिन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
Poonam Pandey Visits Mahakumbh: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों को जाते हुए देखा जा रहा है। संगम में पवित्र डुबकी लगाते सेलिब्रिटीज की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। इसी कड़ी में, कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे भी भव्य महाकुंभ के दिव्य अनुभव का हिस्सा बनने पहुंचीं।
पूनम पांडे ने मौनी आमावस्या पर पवित्र स्नान किया और फैंस के साथ अपना ये शानदार अनुभव साझा किया है। वो महाकुंभ से लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं।
महाकुंभ पहुंचीं पूनम पांडे की तस्वीरें वायरल
पूनम पांडे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची थीं जहां उन्होंने संगम में अमृत स्नान किया। उन्होंने काले और सफेद रंग का कुर्ता पहना था जिस पर 'ओम' और 'महाकाल' लिखा हुआ था। उन्होंने डुबकी लगाते हुए अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “शक्ति भले ही कम हो जाए, श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए। ओम नमः शिवाय”।
इसके बाद, एक्ट्रेस ने एक और फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की जिसके साथ लिखा था- ‘सब पाप धुल गए मेरे’। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को प्रयागराज में चल रहे भव्य आयोजन की झलक भी दिखाई।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर पूनम पांडे ने जताया दुख
महाकुंभ में मंगलवार रात को एक अप्रिय घटना हो गई। संगम के पास मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने का इंतजार कर रहे लोग सो रहे थे जिनके ऊपर श्रद्धालुओं की भीड़ गिर गई जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में अबतक 30 लोगों की जान चली गई है जबकि करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। भगदड़ पर पूनम पांडे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दुख जताते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 07:33 IST