अपडेटेड 6 January 2024 at 14:44 IST
PM Modi को भाया Jubin Nautiyal का राम भजन, वीडियो शेयर कर की सिंगर की तारीफ
PM Modi On Ram Bhajan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर जुबिन नौटियाल के राम भजन, 'मेरे घर राम आए हैं' की तारीफ की है।
PM Narendra Modi On Ram Bhajan: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या ही नहीं बल्कि देशभर में लोगों के बीच उत्साह है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक राम भजन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- पीएम मोदी ने की राम भजन की तारीफ
- वायरल हो रहा है जुबिन नौटियला का राम भजन
- भजन को सुन पीएम भी हुए मंत्रमुग्ध
इस राम भजन का नाम 'मेरे घर राम आए हैं' है। खास बात ये है कि इन दिनों ये भजन इतना पसंद किया जा रहा है कि हर कोई इसे रिपीट करके सुन रहा है। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन की तारीफ की है।
जी हां, पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस गाने का वीडियो शेयर कर कलाकारों की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, "भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…।"
वहीं, अगर जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर के राम भजन 'मेरे घर राम आए हैं' की बात की जाए तो ये भजन साल 2022 में रिलीज हुआ था। इसे अब तक 33 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस भजन को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा भजन का संगीत पायल देवी और लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों के अलावा फिल्मी सितारों समेत कई प्रमुख लोग भी शामिल होंगे।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 January 2024 at 14:38 IST