अपडेटेड 14 February 2024 at 18:04 IST
हाथ में बैसाखी पकड़े Hrithik Roshan की तस्वीर आई सामने, थम गई फैंस की सांसे, एक्टर ने बताई वजह
Hrithik Roshan Holding Crutches: एक्टर ऋतिक रोशन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बैसाखी का सहारा लिए खड़े नजर आ रहे हैं।
Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्ट्रक ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। इसी बीच एक्टर की एक पोस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ न पोस्ट करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं, लेकिन इस बार उनकी पोस्ट देख हर किसी की सांसे थम गई हैं।
दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बैसाखी का सहारा लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस मिरर सेल्फी में एक्टर ने अपनी कमर पर एक पट्टा बांधा हुआ है। इस तस्वीर को देखकर जाहिर सी बात है उनके फैंस ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को भी उनकी चिंता हो गई है।
एक्टर ने खुद बताई वजह
हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। इस सवाल का जवाब खुद ऋतिक ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में दिया है। उन्होंने लिखा, "गुड आफ्टरनून। आप में से कितने लोगों को बैसाखी या व्हीलचेयर का सहारा लेने की जरूरत पड़ी है? आपको बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहते हुए कैसा लगा है?
एक्टर ने इस कैप्शन में आगे लिखा, "मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने व्हीलचेयर पर बैठने से मना कर दिया था क्योंकि यह उनकी खुद की "मजबुत शख्सियत" के साथ मेल नहीं खा रही थी। मुझे याद है मैंने कहा था, "लेकिन डेडा, आपको सिर्फ चोट लगी है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! यह आपकी चोट को ठीक करने में मदद करेगा!” लेकिन, वह नहीं माने।"
इसके बाद ऋतिक लिखते हैं, "मुझे बहुत अफसोस हुआ था क्योंकि उन्होंने डर को छिपाने और शर्मिंदगी से बचने के लिए ऐसा किया था और उनका दर्द बढ़ गया था।" इसके बाद ऋतिक ने इस घटना का जिक्र करते हुए अपने फैंस को सलाह दी कि "बैसाखी या व्हीलचेयर का सहारा लेने से 'स्ट्रॉन्ग' वाली इमेज खराब नहीं होती है।" ऋतिक ने इस पोस्ट में आगे भी काफी कुछ लिखा है।
बहरहाल, ऋतिक रोशन को इस हाल में देखकर उनके फैंस को उनकी चिंता हो गई है। हर कोई एक्टर की इस पोस्ट में उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 17:49 IST