अपडेटेड 7 October 2024 at 18:02 IST

'फूलों का तारों का...' वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के लिए गाया मराठी में गाना, तेजी से हो रहा वायरल

एक्टर वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने वाली है। इन दिनों ये यंग स्टार फिल्म के प्रमोशन में जुट हुआ है। इस बीच वेदांग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह “फूलों का तारों का” गाना मराठी में गा रहे हैं।

Vedang Raina | Image: IANS/instagram

Vedang raina sang a marathi song for alia bhatt: एक्टर वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने वाली है। इन दिनों ये यंग स्टार फिल्म के प्रमोशन में जुट हुआ है। इस बीच वेदांग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह “फूलों का तारों का” गाना मराठी में गा रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी को-एक्टर आलिया भट्ट को डेडिकेट किया है। दरअसल, आलिया भट्ट और फिल्ममेकर वासन बाला “बिग बॉस” मराठी के सेट पर फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पूरा क्रू शो के होस्ट रितेश देशमुख के साथ मौजूद था।

जोया अख्तर की “द आर्चीज” से साल 2023 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वेदांग रैना ने शो को और भी खास बना दिया। उन्होंने फिल्म जिगरा के गाने को मराठी में गाया। उन्होंने “एक हजारों में माझी आलिया है” गाना गाया, जिसे सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं, वेदांग के गाने को आलिया ने शानदार बताया। दरअसल, “फूलों का तारों का” का ओरिजनल गाना देव आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा” का है। इस फिल्म में मुमताज और जीनत अमान नजर आई थीं।

फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, जो एक भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में वेदांग ‘सत्या’ नाम का किरदार निभा रहे हैं। आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह “जिगरा” के अलावा “अल्फा” में दिखाई देंगी। फिल्म 2025 में रिलीज होगी। यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की। 

यह भी पढ़ें… करण शर्मा के साथ शादी के बाद सुरभि चंदना के लिए बेहद मुश्किल था नया सफर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 18:02 IST