अपडेटेड 15 July 2024 at 16:47 IST

प्यार-धोखा और अपराध की दिल दहलाने वाली कहानी, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट आउट

Film में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है।

फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट | Image: Instagram

Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर 'हसीन दिलरुबा' के दूसरे पार्ट 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसमें एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दर्शक एक बार फिर प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे।

'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन 'हंसी तो फंसी' फेम विनील मैथ्यू ने किया था। जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है।

फिल्म में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं।

इस फिल्म की कहानी वहीं शुरू होती है जहां से 'हसीन दिलरुबा' खत्म हुई थी, जिसमें रानी और ऋषभ आगरा में नए सिरे से शुरुआत करते हैं।

फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका की शादी में बिना बुलाए दो लोगों ने की एंट्री, हेवी सिक्योरिटी में कैसे हुई चूक

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 16:47 IST