अपडेटेड 27 August 2025 at 17:59 IST

‘अपने पति या दूसरे मर्द संग…’; आलिया भट्ट के ‘प्राइवेसी’ पोस्ट पर पायल रोहतगी के बिगड़े बोल, अब खूब हो रहीं ट्रोल

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने घर का वीडियो वायरल होने पर ‘प्राइवेसी’ को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद अब पायल रोहतगी ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है।

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt | Image: instagram

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: पायल रोहतगी को आलिया भट्ट की आलोचना करना भारी पड़ गया। आलिया ने अपने घर का वीडियो वायरल होने पर ‘प्राइवेसी’ को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, पायल ने उनपर ही सवाल खड़े कर दिए जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो अपने घर का वीडियो हटाने की रीक्वेस्ट करते हुए इसे ‘प्राइवेसी का उल्लंघन’ बता रही हैं। 

आलिया भट्ट पर क्यों भड़कीं पायल रोहतगी?

अब पायल रोहतगी ने राजी स्टार के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा- “यह प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है। अपने पति या किसी अन्य मर्द के साथ आपका यौन संबंध प्राइवेसी का उल्लंघन होता है।”

इतना ही नहीं, पायल ने बाद में एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- "आलिया भट्ट, आपके घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का हनन नहीं है। उम्मीद है कि आपको बेसिक कॉमन सेंस मिलेगा। इंफ्लूएंसर सड़कों पर (पब्लिकली) वीडियो बनाते हैं, और बैकग्राउंड में घर होते हैं। जितना हो सके, सिक्योरिटी और कैमरे लगवाएं, लेकिन प्लीज तर्क का इस्तेमाल करें। यह हिस्ट्री नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है।"

अब पायल को आलिया की आलोचना करना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने पायल को बुरी तरह घेर लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने पायल को ‘अपने काम से काम रखने’ की सलाह दी है तो कोई लिखता है- ‘लोगों को कुछ भी बकवास करने के लिए बस एक प्लेटफॉर्म मिल गया है’। 

आलिया भट्ट का क्यों फूटा गुस्सा?

आलिया भट्ट के 250 करोड़ के बंगले का वीडियो वायरल हो गया था जिसपर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी या परमिशन के बिना उनके घर का वीडियो डालना गलत है। उन्होंने इसे ‘प्राइवेसी का उल्लंघन’ बताते हुए ‘गंभीर सिक्योरिटी इशू’ बताया। उन्होंने लिखा कि किसी के पर्सनल स्पेस की बिना परमिशन वीडियो या तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं, बल्कि उल्लंघन है जिसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जा सकता। 

ये भी पढ़ेंः घर के अंदर ताकाझांकी से भड़क उठीं आलिया भट्ट, किसे लगाई लताड़? बोलीं- ‘अगर बिना परमिशन आपका वीडियो बनाएं तो’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 17:59 IST