अपडेटेड 14 May 2023 at 21:58 IST
मीका सिंह के गाने 'गल मिट्ठी-मिट्ठी बोल...' पर थिरके परिणीति और राघव, Viral हुआ Video
परिणीति और राघव उसके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, वे साथ में गाते हैं और मंच पर थोड़ा थिरकते भी हैं।
Raghav-Parineeti Dance: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने शनिवार रात नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली। इस मौके पर कई हाई प्रोफाइल राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। इन मेहमानों में सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) भी थे, उन्होंने इस नए जोड़े के लिए रोमांटिक गाना भी गाया।
जब मीका गाना गा रहे थे तो परिणीति और राघव थिरकते हुए दिखाई दिए। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मीका मंच पर 2013 की फिल्म आयशा का गाना गल मिट्ठी... गाते हुए दिख रहे हैं। परिणीति और राघव उसके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, वे साथ में गाते हैं और मंच पर थोड़ा थिरकते भी हैं।
राघव और परी के डांस के वीडियो पर फैंस की अलग-अलग ढंग की प्रतिक्रिराएं देखने को मिलीं। एक फैन ने मजाक में लिखा, "राघव डांस भी कर रहे हैं तो लग रहा है कि नारा लगा रहे हैं।" एक अन्य ने रिएक्ट किया- मिका ने समा बांध दिया। एक और ने लिखा, "वे साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।" एक यूजर ने कमेंट में लिखा- "परिणीति और राघव ने अपनी सगाई में दिल खोलकर डांस किया!"
सगाई में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा
सगाई में मेहमानों में प्रियंका चोपड़ा ने अपने नियॉन साड़ी गाउन में सबका ध्यान खींचा। वो समारोह में शामिल होने के लिए लंदन से आईं तो सगाई पूरी होते ही वापस लौट गईं।
इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और कई अन्य राजनेता भी पार्टी में थे।
कपल ने समारोह के बाद कपूरथला हाउस के बाहर इंतजार कर रहे फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया। चोपड़ा और चड्ढा परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर तैनात पैपराजी को मिठाई बांटी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 May 2023 at 21:56 IST