अपडेटेड 20 May 2025 at 14:18 IST
'जानता हूं लोगों को झटका लगा लेकिन...' हेरा फेरी 3 छोड़ने पर खुलकर बोले परेश रावल, फिल्म से एग्जिट की बताई बड़ी वजह
परेश रावल पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हेरा फेरी 3 नहीं छोड़ी है। अब एक्टर ने फिल्म से अपनी एग्जिट पर खुलकर बात की है।
Paresh Rawal on Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल की एग्जिट से फैंस को बड़ा झटका लगा है। बाबू भैया के किरदार में अब परेश फिल्म के तीसरे पार्ट में फैंस को एंटरटेन करते नजर नहीं आएंगे। एक्टर ने खुद इसे कंफर्म कर दिया है। वहीं, परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई।
हेरा फेरी फिल्म के दोनों पार्ट लोगों को काफी पसंद आए। 'हेरा फेरी' और 'हेरा फेरी 2' में राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने खूब धमाल मचाया। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार फिल्म के तीसरे पार्ट का था। इससे पहले झटका तब लगा जब परेश रावल ने फिल्म से निकलने का फैसला किया।
परेश रावल पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हेरा फेरी 3 नहीं छोड़ी है। अब एक्टर ने फिल्म से अपनी एग्जिट पर खुलकर बात की है।
हेरा फेरी 3 जोड़ने पर खुलकर बोले परेश रावल
हेरा फेरी 3 में काम न करने को लेकर मिड डे संग बातचीत में कहा, "मुझे पता है कि कई लोगों के लिए यह एक झटका था। हम तीनों ने प्रियदर्शन के डायरेक्शन में एक बेहतरीन जोड़ी बनाई, लेकिन सच यह है कि मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि आज मैं इसका हिस्सा होने जैसा महसूस नहीं करता।"
इस बीच कई फैंस यह भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद एक्टर अपना मन बदल ले। क्या वाकई वो ऐसा करेंगे। इस पर उन्होंने कहा, "यह फिलहाल फाइनल है। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए कभी भी मना नहीं करना चाहिए। भविष्य में क्या होगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।"
'मैं प्रियदर्शन का बहुत सम्मान और भरोसा करता हूं'
एक्टर ने साफ किया कि उनका डायरेक्टर प्रियदर्शन संग कोई भी क्रिएटिव डिफेरेंस नहीं है। परेश रावल ने कहा, "मैं प्रियदर्शन से प्यार करता हूं और एक निर्देशक के रूप में उनका बहुत सम्मान और भरोसा करता हूं। पहले भी हम साथ में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारे बीच कोई क्रिएटिव डिफेरेंस नहीं थे और न ही उनके साथ कोई मतभेद होने की संभावना है।" उन्होंने यह भी कहा कि फीस को लेकर भी विवाद नहीं है। परेश ने कहा कि फैंस से मिले प्यार की तुलना में पैसों से नहीं कर सकता।
अक्षय ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस?
एक ओर तो जहां फैंस परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर मायूस हो गए हैं। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और शॉकिंग खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेरा फेरी 3 छोड़ने के लिए अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश पर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने फिल्म के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया था और एडवांस में फीस भी ले ली थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 14:18 IST