अपडेटेड 26 May 2025 at 16:58 IST

तो इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल, कानूनी पचड़े में फंसने के बाद वकील का बड़ा खुलासा

Paresh Rawal Exits Hera Pheri 3: परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के पीछे आए दिन तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उनके वकील ने इसके पीछे की असल वजह बताई है।

Paresh Rawal has exited Hera Pheri 3 | Image: X

Paresh Rawal Exits Hera Pheri 3: किसने सोचा था कि हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर और फैन फेवरेट फ्रैंचाइजी ‘हेरा फेरी’ भी कंट्रोवर्सी में फंस जाएगी। ‘हेरा फेरी 3’ के ऐलान से ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। हालांकि, परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी और उनके को-स्टार और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया। अब इस पूरे मामले पर परेश के वकील का रिएक्शन सामने आ गया है।

परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के पीछे आए दिन तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। किसी ने कहा कि ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ हो गए थे किसी ने इसे ‘फीस का विवाद’ बताया। हालांकि, असल कारण क्या है, इसका खुलासा अब जाकर उनके लीगल रिप्रेजेंटेटिव आनंद एंड नाइक ने किया है। 

परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म ‘हेरा फेरी 3'?

परेश रावल के वकीलों ने IANS को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि “कैसे मेकर्स ने उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट का ड्राफ्ट भी नहीं दिया था जो हमारे क्लाइंट के साथ जुड़ने के लिए जरूरी था। ये सब दिया नहीं और इसके साथ ही चूंकि ऑरिजिनल फिल्मों के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हमारे क्लाइंट को नोटिस जारी कर दिया और फिल्म बनाने पर सवाल उठाए, तो हमारे क्लाइंट ने फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया और टर्म शीट को खत्म करके ब्याज सहित पैसा वापस कर दिया”।

वकील ने आगे निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को संबोधित करते हुए कहा कि परेश ने अपने हितों की रक्षा करने और फिरोज नाडियाडवाला के साथ अपने संबंधों को खराब नहीं होने देने के लिए फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से दूर रहने का फैसला किया है।

परेश रावल ने लौटाया साइनिंग अमाउंट

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया था जिसके बाद परेश ने बड़ा कदम उठा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीगल नोटिस मिलने के बाद परेश रावल ने 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट वापस लौटा दी थी। साथ ही उन्होंने फिल्म से अगल होने के लिए थोड़े और ज्यादा पैसे भी दिए। टर्म शीट के मुताबिक, परेश रावल को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट मिला था।

ये भी पढ़ेंः Hera Pheri 3: 'मेरे वकील ने जवाब भेजा...', परेश रावल ने पहले ब्याज समेत लौटाए पैसे, अब बयान जारी कर क्या कहा? यूजर्स बोले- PR गेम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:58 IST