अपडेटेड 8 October 2025 at 07:43 IST

‘फ्लॉप फिल्म के लिए…’; इस शर्त के साथ OTT पर रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’? भड़के नेटिजंस ने ऐसे उतारा गुस्सा

Param Sundari On OTT: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का बड़े लेवल पर प्रमोशन किया गया था, उसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई।

Param Sundari released on August 29 | Image: Republic

Param Sundari On OTT: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ कुछ समय पहले थिएटर में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे और इसने भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है जिसपर सोशल मीडिया नेटिजंस तिलमिलाए हुए हैं।

गौरतलब है कि जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का बड़े लेवल पर प्रमोशन किया गया था, उसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई। अब इसके ओटीटी प्रीमियर को लेकर बातचीत चल रही है। 

‘परम सुंदरी’ इस शर्त के साथ OTT पर होगी रिलीज?

सामने आई जानकारी की माने तो, बॉलीवुड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ओटीटी पर प्रीमियर 10 अक्टूबर को हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं और फिल्म उसी तारीख से स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, कुछ रिपोर्टस में ये भी कहा जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन के बाद भी ‘परम सुंदरी’ को प्राइम वीडियो पर रेंटल मोड पर डाला जाएगा।

इसका मतलब है कि पहले कुछ दिन दर्शकों को फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रेंट देकर यानी एक्स्ट्रा पैसे देकर देखना पड़ेगा। फिर कथित तौर पर 25 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन धारकों के लिए फिल्म फ्री में उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

‘परम सुंदरी’ की OTT रिलीज पर भड़के नेटिजंस

अब इन खबरों पर फैंस का गुस्सा भड़क उठा है। किसी ने लिखा कि ‘कोई फ्लॉप फिल्म के लिए एक्स्ट्रा पैसे क्यों देगा’। वहीं, दूसरा लिखता है कि ‘जिस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर में नहीं गए, उसे देखने के लिए लोग ओटीटी पर रेंट क्यों देंगे’। बता दें कि फिल्म में जान्हवी कपूर द्वारा निभाए गए मलयाली किरदार की काफी आलोचना की गई थी।

ये भी पढ़ेंः क्या KGF 2, क्या ‘बाहुबली 2’... Kantara Chapter 1 ने तोड़ा सभी का रिकॉर्ड, 6 दिनों में 400 करोड़ पार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 07:43 IST