अपडेटेड 27 August 2025 at 23:52 IST
Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा को 9 सालों बाद मिल सकती है धमाकेदार ओपनिंग, क्या ‘सैयारा’ को पछाड़ पाएगी?
Param Sundari Box Office Day 1 Prediction: दो दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हो रही है। अनुमान है कि ये बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग कर सकती है।
Param Sundari Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने मिले-जुले रहे। जहां रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ एक सरप्राइज हिट निकली, वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर फिसल गई। अब दो दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी 'परम सुंदरी' रिलीज हो रही है।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ओपनिंग कर सकती है।
'परम सुंदरी' को मिलेगी शानदार ओपनिंग?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वो देश के कोने-कोने में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में फैंस पहली बार सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।
ट्रेलर ही नहीं, 'परम सुंदरी' के गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। खासतौर पर रोमांटिक सॉन्ग ‘परदेसिया’ को खासा पसंद किया जा रहा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े अबतक ठीकठाक हैं। पिछले 24 घंटे में BookMyShow में 14 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। ये फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है।
क्या अहान पांडे की ‘सैयारा’ को पछाड़ पाएगी 'परम सुंदरी'?
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन शुरुआत की ओर आगे बढ़ रही है। ये पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। आगे फिल्म का कलेक्शन कैसा होगा, ये रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है।
'परम सुंदरी' के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर को लंबे समय बाद एक हिट फिल्म देने का भी मौका मिल सकता है। सिद्धार्थ को पिछली डबल डिजिट की ओपनिंग 9 साल पहले फिल्म ‘ब्रदर्स’ से मिली थी। 'परम सुंदरी' को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है जो बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक हिट देने के लिए जानी जाती है। इसने भी 'परम सुंदरी' को लेकर हाइप बनाया हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ को पछाड़ पाएगी जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 23:52 IST