अपडेटेड 24 September 2025 at 15:53 IST

पापोन ने नम आंखों से दी अपने दोस्त जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, फ्यूनरल से शेयर की दिल तोड़ने वाली फोटो

Zubeen Garg Funeral: पापोन ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर की फोटो के साथ ट्रिब्यूट दिया है।

Papon bids adieu to his friend Zubeen Garg | Image: X

Zubeen Garg Funeral: सिंगर जुबीन गर्ग का निधन पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा था। उनकी 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइबिंग के दौरान मौत हो गई थी। 23 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब उनके करीबी दोस्त और मशहूर सिंगर पापोन ने एक भावुक कर देने वाले पोस्ट के जरिए उन्हें अंतिम विदाई दी है। 

‘मोह मोह के धागे’ फेम सिंगर पापोन ने एक दिन बाद यानि बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिवंगत सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ एक तस्वीर साझा की जिसके साथ उन्होंने ट्रिब्यूट भी दिया।

पापोन ने दी जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई

इस फोटो में पापोन ने सफेद कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “अलविदा दोस्त... जहां भी हो खुश रहो।”

नहीं रुके जुबीन गर्ग की पत्नी के आंसू

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पूरे राजकीय सम्मान के साथ कमरकुची स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई गणमान्य लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल था। जुबीन को आखिर बार देख वो अपने आंसू रोक नहीं पा रही थीं और फफक-फफक कर रो पड़ीं।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जुबीन के अंतिम संस्कार के समय उनकी पत्नी गरिमा भावुक होकर रो पड़ीं। जुबिन गर्ग का शव अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा गया। उनकी पत्नी पास खड़ी रोती-बिलखती रहीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति को आखिरी बार दुलार किया। सिंगर की बहन और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें संभालते नजर आए।

ये भी पढ़ेंः Zubeen Garg: पति को आखिरी बार दुलार, बंदूक की सलामी... पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग, फूट-फूटकर रोईं पत्नी गरिमा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 15:53 IST