अपडेटेड 15 March 2024 at 16:45 IST

'कौन है अपराधी...?' सीट से हिलने नहीं देगा Murder Mubarak का सस्पेंस, आखिरी तक बांधे रहेगी फिल्म

Murder Mubarak फिल्म का सस्पेंस आपको पूरी फिल्म तक हिलने नहीं देगा। मैडॉक फिल्म्स की तरफ से यह एक और बेहतरीन पेशकश है।

सीट से हिलने नहीं देगा मर्डर मुबारक का सस्पेंस | Image: netflix instagram

Murder Mubarak Movie Review: अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री, क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्मों के शौकीन हैं, तो मर्डर मुबारक आपके लिए बेस्ट मूवी है। वहीं जब पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर जैसे सितारे एक साथ फिल्म में हो तो इसे देखने का मजा दोगुना हो जाता है। मर्डर मुबारक के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म रिलीज का काफी इंतजार हो रहा था और अब फिल्म भी फाइनली नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।  

Murder Mubarak फिल्म का सस्पेंस आपको पूरी फिल्म तक हिलने नहीं देगा। मैडॉक फिल्म्स की तरफ से एक और बेहतरीन पेशकश है। इसमें दिल्ली के एक क्लब में हत्या के बाद लोगों में सस्पेंस बना रहता है कि आखिर मर्डर किसने किया है। वहीं मामले को सॉल्व करने की जिम्मेदारी ACP भवानी सिंह को मिलती है। जिसका करिदार पकंज त्रिपाठी निभा रहे हैं। यह पूरी फिल्म आपको एंटरटेनमेंट पर भरपूर मजा देगी।

दिल्ली के रॉयल क्लब में हुई हत्या की कहानी है मर्डर मुबारक

फिल्म की कहानी एक मर्डर के इर्द गिर्द घूमती है उसको सॉल्व करने की जिम्मेदारी ACP भवानी सिंह को मिलती है। दिल्ली के रॉयल दिल्ली क्लब में पार्टी के बाद एक हत्या हो जाती है जिसको देखकर क्लब के मेंबर काफी हैरान हो जाते हैं। ऐसे में भवानी सिंह एक एक करके उन मेंबर से सवाल जवाब करता है और इस वजह से बांबी टोडी (सारा अली खान), आकाश डोगरा (विजय वर्मा), शहनाज़ नूरानी (करिश्मा कपूर), कुकी कटोच (डिंपल कपाड़िया), रोशनी बत्रा (टिस्का चोपड़ा) , रणविजय सिंह (संजय कपूर), यश बत्रा (सुहैल नय्यर), गंगा (तारा अलीशा बेरी), और गप्पी (बृजेंद्र काला), सभी शक के दायरे में आ जाते हैं।

'कौन है अपराधी...?' आखिरी तक बना रहेगा सस्पेंस

सभी सुरागों को एक साथ जोड़ने, रहस्यों को उजागर करने और अपराधी की पहचान का अनुमान लगाने का रोमांच उत्साह और रहस्य की भावना पैदा करता है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है। फिल्म का सस्पेंस दर्शकों को पूरी फिल्म में बांधे रखता  है। आखिरी सीन तक रहस्य बरकरार रखा गया है जिसके लिए डायरेक्टर होमी अदजानिया के काम की हम सराहना करना चाहेंगे।

अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है मर्डर मुबारक की कहानी

फिल्म अनुजा चौहान की किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है और इसका स्क्रीनप्ले गजल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता ने लिखा है। फिल्म काफी ग्रिपिंग है। पहले सीन से ही आप इसके साथ जुड़ जाते है और अंत तक यह फिल्म आपको बांध कर रखती है। वही मर्डर मिस्ट्री ऑडियंस को पसंद आती है जिसमे अंत तक आप अनुमान न लगा सके आखिर अपराधी कौन हैं। इस फिल्म में भी आप अंत तक इधर उधर घूमते रहेंगे लेकिन असली अपराधी को नहीं पहचान पाएंगे।

इस वीकेंड फैमिली संग ले सकते हैं मर्डर मुबारक का मजा

फिल्म की कास्टिंग एक नंबर है। ACP के रूप में पंकज त्रिपाठी पूरी फिल्म में जान डालते हैं। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उनका पूरी तरह से साथ दिया है फिल्म के बाकी कलाकारों ने। हर किसी ने मिस्ट्री को बनाकर रखा है। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित, मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, निर्माता दिनेश विजन, सह-निर्माता शारदा कार्की जलोटा और पूनम शिवदासानी के साथ, फिल्म 'मर्डर मुबारक' हर मायने में एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री है। इस वीकेंड फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखकर पूरी तरह से एंटरटेन होए।

मर्डर मुबारक 
प्रोड्यूसर: दिनेश विजन 
डायरेक्टर : होमी अदजानिया 
कास्ट : पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, सुहैल नय्यर
ड्यूरेशन : 141 मिनट 
स्टार : 3.5

यह भी पढ़ें… फ्लोरल मल्टी कलर साड़ी में सारा का किलर अंदाज, एक-एक तस्वीर में दिखी दिलकश अदाएं

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 16:45 IST