अपडेटेड 10 January 2024 at 12:49 IST
न गया हूं, न ही जाऊंगा....मालदीव पर कालीन भैया ने दिखाए तेवर, देश में ही इस जगह जाने को बेकरार
Pankaj Tripathi: एक्टर पकंज त्रिपाठी ने रिपब्लिक भारत के साथ हुए अपने हालिया इंटरव्यू में मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप बहस को लेकर बात की है।
Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शुमार पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'फुकरे', 'ओएमजी-2', 'मिमी', 'शेरदिल' जैसी कई अनगिनत फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर पंकज आज न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि ओटीटी की दुनिया का भी बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- पंकज त्रिपाठी का इंटरव्यू
- मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप को लेकर बोले एक्टर
- बताया कहां घूमने की है इच्छा
वहीं, हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने 'रिपब्लिक भारत' को दिए इंटरव्यू में देशभर में मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय दी है। जब उनसे इस मालदीव कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैं वहां नहीं जाऊंगा, क्योंकि मैं गया भी नहीं हूं पहले। मैं जा रहा हूं हमारे अंडमान निकोबार। वहां मुझे ब्लॉक आईलैंड जाना है, मुझे वहां जाने की बड़ी इच्छा है।" वहीं एक्टर ने लक्षद्वीप जाने को लेकर कहा, “हां मैं बिल्कुल वहां जाऊंगा।”
बता दें कि ओटीटी की दुनिया में 'सेक्रेड गेम्स', 'मिर्जापुर', 'लूडो', 'किस्सेबाज' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज से धमाल मचाने वाले पंकज त्रिपाठी अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। जिसमें पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 19 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 12:48 IST