अपडेटेड 9 February 2025 at 12:24 IST

Mahakumbh: माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला... पंकज त्रिपाठी ने लगाई संगम में डुबकी, भक्ति भाव में डूबे आए नजर

Pankaj Tripathi at Mahakumbh 2025: पंकज त्रिपाठी हाल ही में अपने परिवार के साथ महाकुंभ गए थे। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने खुशी जताई।

Pankaj Tripathi at Mahakumbh 2025 | Image: ANI

Pankaj Tripathi at Mahakumbh 2025: मिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी को हाल ही में महाकुंभ जाने का मौका मिला। बॉलीवुड एक्टर अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रयागराज गए थे। संगम नगरी से एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो महाकुंभ आने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला और बेटी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए हैं। ट्रैफिक से बचने के लिए वो रिक्शा से सफर करते दिखे। सोशल मीडिया पर मिमी स्टार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए उन्होंने हाफ जैकेट भी पहनी है। 

महाकुंभ में अपने परिवार संग पहुंचे पंकज त्रिपाठी

प्रयागराज पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत भी की और इस दिव्य एक्सपीरियंस को लेकर खुशी जताई। संगम नगरी में एक्टर भक्ति भाव में डूबे नजर आए। उनके माथे पर तिलक लगा था और उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। 

मीडिया से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि “महाकुंभ में काफी दैविक और भव्य वाइब्स हैं। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की इच्छा थी, वो भी आज पूरी हुई। हर हर महादेव। भगवान ने मुझे ये मौका दिया कि मैं आज यहां आकर डुबकी लगा सकूं। मुझे प्रयागराज में वट वृक्ष देखना था वो देख आए हैं। आज सुबह संगम में डुबकी भी लगा दिए। रात को किले से एरियल व्यू भी देख लिए। अब हमें निकलने दीजिये, शहर से दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है”। 

पंकज त्रिपाठी से पहले राजकुमार राव भी पहुंचे महाकुंभ

पंकज त्रिपाठी से पहले उनके ‘स्त्री 2’ के को-स्टार राजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ जा चुके हैं। कपल ने संगम में डुबकी लगाई। एक्टर ने कहा कि जब वो पिछली बार कुंभ में गए थे तो उस अनुभव ने उनकी जिंदगी बदल दी थी।

ये भी पढे़ंः 'मेरे साथ अपराधी जैसा सलूक क्यों, वो मूव ऑन कर चुकी है...'; सामंथा से तलाक के 4 साल बाद क्यों आया नागा को गुस्सा?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 12:24 IST