अपडेटेड 7 November 2024 at 14:04 IST

'राहा' के जन्मदिन में दिखे 'पांडा' और 'बंदर', नानी सोनी राजदान और मौसी पूजा भट्ट ने दिखाई झलक

हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी बुधवार को 2 साल की हो गई। इस मौके पर नानी सोनी राजदान और ‘मौसी’ पूजा भट्ट ने इनसाइड पिक्स शेयर की। जिसमें एक जंगल दिखा और उसमें कूदते फांदते पांडा और बंदर भी!

Raha's 2nd birthday party pictures | Image: Instagram

हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी बुधवार को 2 साल की हो गई। इस मौके पर नानी सोनी राजदान और ‘मौसी’ पूजा भट्ट ने इनसाइड पिक्स शेयर की। जिसमें एक जंगल दिखा और उसमें कूदते फांदते पांडा और बंदर भी! दरअसल, इस पार्टी का थीम ही जंगल रखा गया था।

पूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबसे पहले प्रवेश द्वार की तस्वीर साझा की, जिसमें एक बंदर और एक पांडा का कटआउट था और उस पर “राहा” लिखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने शानदार केक की तस्वीर साझा की, जिसे पत्तियों, जानवरों के फिगर बने हुए थे। साथ में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे राहा 2।”

फिल्म निर्माता और नाना महेश भट्ट की एक तस्वीर भी देखी गई, जिसमें वे मिकी और मिन्नी माउस के साथ पोज देते नजर आए। जन्मदिन की पार्टी में टैटू बूथ भी था। सोनी ने नीना गुप्ता, नीतू कपूर, शालिनी प्रधान और अनु रंजन के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है: "जब आपका गैंग आपके लिए आता है।

पार्टी में फिल्म निर्माता करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के साथ नजर आए। अयान मुखर्जी, करीना कपूर खान और उनके बेटे जहांगीर अली खान भी बर्थडे पार्टी में नजर आए। 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी। उसी साल 6 नवंबर को दोनों माता-पिता बने थे। दिसंबर 2023 में इस जोड़े ने राहा के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी।

नीतू ने बुधवार को रणबीर और उनकी बेटी राहा की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की थी। राहा के जन्मदिन पर दादी नीतू ने लिखा, "हमारे प्यार को जन्मदिन मुबारक, भगवान भला करे।नानी सोनी राजदान ने भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं नातिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि दुनिया में कोई भी एहसास आपकी नानी होने से बढ़कर नहीं है। मुझे खुशी हो रही है कि मैं इन अनमोल पलों को कैद कर पा रही हूं। मेरा मन चाहता है कि तुम कभी बड़ी न हो। फिर भी, मुझे तुम्हें बढ़ते देख खुशी हो रही है। हमारी प्यारी राहा को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।

ये भी पढ़ें- अपना यूट्यूब चैनल लेकर आईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं रोज कराऊंगी अपनी जिंदगी से रूबरू नर्वस भी हूं | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 14:04 IST