अपडेटेड 23 January 2026 at 20:33 IST
अब स्मृति मंधाना के दोस्त संग Palash Muchhal ने किया 40 लाख का फ्रॉड? आरोपों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी
Palash Muchhal Controversy: स्मृति मंधाना के एक दोस्त ने अब पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मामले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है। वहीं, इन आरोपों पर अब पलाश की सफाई आई है।
Palash Muchhal clarification: टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। अब पलाश पर फिर चीटिंग के आरोप लगे हैं। स्मृति के दोस्त ने कंपोजर के खिलाफ 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में एक शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं इन आरोपों पर अब पलाश मुच्छल का रिएक्शन भी सामने आ गया है। जानते हैं अपने बचाव में उन्होंने क्या कहा है?
शिकायतकर्ता विज्ञान माने, जो पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं, उन्होंने पलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि पलाश ने 'नजरिया' नाम की एक फिल्म में इंवेस्ट करने का प्रस्ताव रखा था। उनका कहना है कि उन्होंने 40 लाख रुपये का निवेश किया था, लेकिन फिल्म कभी पूरी नहीं हुई।
आरोपों पर क्या बोले पलाश मुच्छल?
इन आरोपों पर सफाई देते हुए पलाश मुच्छल ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "सांगली के विज्ञान माने के सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के संबंध में, मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं और इन्हें चुनौती दी जाएगी।"
उन्होंने कहा कि मेरे वकील श्रेयांश मिथारे, सभी कानूनी रास्तों की तलाश कर रहे हैं, और इस मामले से उचित कानूनी चैनलों के जरिए सख्ती से निपटा जाएगा।
पूरा मामला क्या है?
खबरों के अनुसार, शिकायतकर्ता विज्ञान माने ने कहा है कि जब पलाश सांगली आए थे, तब स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास ने उनकी मुलाकात उनसे करवाई थी। तब पलाश ने कथित तौर पर उनसे एक फिल्म ‘नजरिया’ में पैसे इंवेस्ट करने का ऑफर रखा।
शिकायत में आगे बताया गया कि पलाश ने विज्ञान से कहा था कि ये फिल्म जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। साथ ही उन्हें उनका पैसा प्रोफिट सहित वापस मिलेगा। उनकी बातें सुनकर विज्ञान ने फिल्म पर पैसा लगाया। उन्होंने पलाश मुच्छल को फिल्म बनाने के लिए कुल 40 लाख रुपये दिए थे। ये रकम किस्तों में दी गई थी जिसमें से कुछ कैश और कुछ गूगल पे के जरिए दिए गए।
इसके बाद ये फिल्म कभी पूरी ही नहीं हुई। जब उनको ‘नजरिया’ ठंडे बस्ते में जाती दिखी तो उन्होंने पलाश से अपने पैसे वापस मांगे। शुरू में तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके पैसे उन्हें जल्द मिल जाएंगे। फिर कथित तौर पर उन्होंने विज्ञान के फोन उठाने बंद कर दिए और ब्लॉक भी कर दिया। विज्ञान ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इन ट्रांजेक्शन की डिटेल्स और बाकी सबूत भी पुलिस को सौंप दिए हैं।
बीते दिनों पलाश मुच्छल इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टूटने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। दोनों की हल्दी-मेहंदी की रस्में पूरी हो गई थीं। पहले पलाश-स्मृति की शादी पोस्टपोन हुई। बाद में स्मृति ने ऐलान किया कि ये शादी कैंसिल हो चुकी है। पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगे थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 20:31 IST