अपडेटेड 19 November 2025 at 22:36 IST
बड़ी मुसीबत में फंसे Orry, दाऊद इब्राहिम से जुड़े ड्रग्स मामले में किया गया तलब
Orhan Awatramani Summoned: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में समन भेजा है।
Orhan Awatramani Summoned: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में समन भेजा है। ये मामला दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है जिसमें पूछताछ के लिए ओरी को तलब किया गया है।
आपको बता दें कि इस ड्रग्स मामले में रैपर लोका, मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही और डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के नाम भी शामिल हैं। और तो और, दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम भी इस मामले में सामने आया है।
ओरी को ड्रग्स मामले में किया गया तलब
ओरहान अवत्रामणि को गुरुवार सुबह 10:00 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर इकाई में पेश होने के लिए कहा गया है। खबरों के अनुसार, उनसे ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। यह समन एक बड़े ड्रग सिंडिकेट की जांच से संबंधित है जो एक जब्ती और तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है।
एएनसी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि एक आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया था कि वह भारत और विदेशों में हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स का आयोजन और सप्लाई करता था। उसने कथित तौर पर इन पार्टियों में शामिल होने वाले कई बॉलीवुड हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के नाम भी लिए हैं। आरोपी से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम भी सामने आया है।
पहले भी कानूनी मुसीबत में फंस चुके हैं ओरी
गौरतलब है कि ओरी के खिलाफ पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा के एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इससे कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने वाले स्थानीय कानूनों का उल्लंघन हुआ था जिसकी वजह से मामला पुलिस तक पहुंचा। नियमों का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 22:36 IST