अपडेटेड 7 August 2023 at 14:25 IST
OMG 2 Vs Gadar 2: सनी देओल स्टारर ने रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़, अक्षय कुमार को लग जाएगा जोर का झटका
OMG 2 Vs Gadar 2 Advance Booking: ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं।
OMG 2 Vs Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल और अक्षय कुमार इस महीने की 11 तारीख को बड़े पर्दे पर टकराएंगे। दोनों ही फिल्मों ने अच्छा-खासा हाइप क्रिएट कर लिया है। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं। फैंस किस फिल्म के लिए ज्यादा उत्साहित हैं, आइए बताते हैं।
खबर में आगे पढ़ें-
- ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू
- सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच टक्कर
- किस फिल्म में फैंस को ज्यादा दिलचस्पी?
‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू
‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ दोनों ही हिट फिल्मों के सीक्वल हैं। ऐसे में फैंस दोनों फिल्में देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं। एडवांस बुकिंग में भी दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। Sacnilk के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ने पहले दिन के लिए 1,54,179 टिकट बेच दिए हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म ने 3.96 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पहले दिन ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है।
वहीं बात करें ‘OMG 2’ की तो उसे लेकर भी फैंस ठीकठाक रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इसने पहले दिन के लिए 20,321 टिकट बेच दिए हैं जिसके कारण अब तक इसका कलेक्शन 62.51 लाख रुपए हो गया है। फिल्म के अच्छे रिव्यू और अक्षय का स्टारडम इसके बढ़ते कलेक्शन में योगदान दे सकता है।
इन शहरों में मिल रहा बेहतर रिस्पॉन्स
सबसे ज्यादा दर्शक NCR के बेताब हैं क्योंकि सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कलेक्शन वहीं से हुआ है। 50 शो के साथ इस क्षेत्र का 23 प्रतिशत योगदान है। खबरों की माने तो इस क्षेत्र से 96.28 लाख की कमाई हो गई है। इस बीच, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों का भी योगदान है।
वहीं पंकज त्रिपाठी की फिल्म के भी सबसे ज्यादा दर्शक NCR में ही हैं। इसके बाद मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहर आते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 August 2023 at 14:25 IST