अपडेटेड 16 January 2026 at 20:07 IST
Republic Bharat Sangam 2026: फिल्में नहीं, आजकल इन चीजों में बिजी रहते हैं विक्रांत मैसी, क्यों नहीं उठाते लोगों का फोन? खुद खोला राज
विक्रांत मैसी ने रिपब्लिक मीडिया के मंच पर पिता बनने के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ राज भी खोले।
Republic Bharat Sangam 2026: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के समिट 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने शिरकत की। उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान मैसी ने पिता बनने के बाद अपनी बदली हुई जिंदगी के कुछ राज खोले।
दरअसल, विक्रांत मैसी और पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी 2024 को बेटे वरदान का स्वागत किया था। जो कि अगले महीने दो साल का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं। उनका ज्यातादर समय बेटे के साथ बीत रहा है।
थोड़ा नेशनल अवॉर्ड का असर- विक्रांत
आजकल कहां बिजी रहते हैं विक्रांत मैसी? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, 'मैं सच बता देता हूं, ठीक है काम तो चल ही रहा है, थोड़ा बहुत नेशनल अवॉर्ड का भी असर पड़ा है। सिनेमा की दुनिया ही मेरा सबकुछ है। मुझे नहीं लगता है कि मैं जीवन में और कुछ कर सकता हूं। तो मुझे लगा कि कुछ प्रोड्यूस किया जाए। कुछ चीजें हैं जिन पर मेहनत हो रही है, काम चल रहा है।'
बेटे का डाइपर बदलता हूं- मैसी
उन्होंने आगे खुलासा किया कि, 'सिर्फ प्रोडक्शन ही नहीं है जिसमें मैं बिजी हूं। मेरा दो साल का एक बेटा भी है जिस पर ध्यान दे रहा हूं। मुझे उसका डाइपर भी बदलना पड़ता हूं। उसके पीछे-पीछे दौड़ना-भागना पड़ता है। फोन मुझे ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद नहीं है।'
विक्रांत की सफलता के पीछे का मंत्र
मैसी वो स्टार हैं जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। ऐसे में उन्होंने अपनी सफलता के पीछे का मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि फिर से शुरुआत करने की क्षमता होनी चाहिए। लाइफ में अधिकतर फेलियर ही मिलेंगे, इससे हार मानने की बजाय सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जितनी लंबी इमारत बनाना चाहते हो, उतना ही गहरा गड्ढा भी खोदना होता है। ऐसे में अगर हमें रातों रात मिलने वाली सफलता की बजाय लंबी और टिकाऊ सफलता चाहिए तो स्थिरता के साथ काम करना पड़ेगा। अगर आप सोचते हैं कि आपकी एक-आध फिल्म चल गई और आपने एक-आध पुरस्कार जीत लिया, और आपने वो मुकाम हासिल कर लिया है, तो माफ करना, लेकिन आपके स्टैंडर्ड बहुत Low हैं।
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की शादी
बता दें कि विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की शादी 2022 में हुई। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने वरदान का स्वागत किया। कहा जाता है कि दोनों आल्ट बालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर मिले थे। यही से दोनों एक दूजे के करीब आए और डेटिंग शुरू हुई।
'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
Co-Presented by Jac Olivol
Co-Powered By- Reliance Digital
Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
Co-Powered By - Rajesh Masale
Co-Powered By - Dabur Red
Co-Powered By- Ravin Group
In-Association With - Government of Uttar Pradesh
In-Association With - Rungta Steel
In-Association With - Karnataka Bank
In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 19:33 IST