अपडेटेड 30 December 2021 at 16:21 IST
Nora Fatehi Covid Positive: कोरोना की चपेट में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही; फैंस को दी अपनी हेल्थ की जानकारी
Nora Fatehi Covid Positive: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Nora Fatehi Covid Positive: भारत में कोविड-19 के मामले एक बार तेजी से बढ़ रहे रहे हैं। इस बीच लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नोरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी COVID-19 रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक लंबी नोट शेयर कर कहा कि वो बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि वो कई दिनों से बिस्तर पर हैं और अब डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं।
नोरा फतेही ने अपनी कोरोना पॉजिटिव की खबर शेयर करने के साथ-साथ अपने फैंस को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वायरस तेजी से फैल रही है, इसलिए सभी से आग्रह है कि सावधानी बरते।
नोरा फतेही हुईं कोरोना पॉजिटिव; फैंस के लिए शेयर किया नोट
गुरुवार, 30 दिसंबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग की अभिनेत्री ने लिखा, ''दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। कोरोना ने बुरी तरह से मुझे प्रभावित किया है। मैं कुछ दिनों से बीमार हूं और डॉक्टर मेरा ख्याल रख रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आपलोग सावधान रहें क्योंकि कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। आपके स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।''
बता दें कि नोरा की टीम ने एक बयान भी जारी किया जिसमें पुष्टि की गई कि उन्हें 28 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि नोरा फतेही का 28 दिसंबर को कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नोरा को तब से डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है और सुरक्षा और नियमों के लिए बीएमसी के साथ सहयोग कर रही है।
यह भी पढ़ें - प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में निधन; अजनबी, हंगामा जैसी कई फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस
हाल ही में नोरा फतेही ने गुरु रंधावा के साथ एक वीडियो सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' में काम किया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी कोरोना पॉजिटिव हुईं थी, लेकिन बाद में वो इस खतरनाक बीमारी से रिकवर कर गईं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 December 2021 at 16:21 IST
