अपडेटेड 18 March 2024 at 17:05 IST
एथेनिक ड्रेस में Nora Fatehi ने दिखाई दिलकश अदाएं, खूबसूरत तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस
'मडगांव एक्सप्रेस' में नोरा के साथ दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी नजर आएंगे हैं।
Nora Fatehi Look: अपकमिंग 'मडगांव एक्सप्रेस' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एथनिक पोशाक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
नोरा फतेही एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए कुछ आकर्षक पोस्ट साझा की हैं।
नई तस्वीरों में 'कुसु कुसु' सॉन्ग फेम नोरा पेस्टल पीले रंग की भारी कढ़ाई वाली सूट पहने नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने गुलाबी होंठों के साथ अपने मेकअप को साधारण रखा और बालों को खुला रखा। एथनिक लुक को हील्स के साथ उन्होंने पूरा किया।
पोस्ट का शीर्षक है: "आपका दिन शुभ हो।"
फैंस ने तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ऑसम", "सुंदर"।
'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
नोरा के पास 'डांसिंग डैड' और 'मटका' भी हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 17:05 IST