अपडेटेड 20 December 2025 at 22:06 IST

Nora Fatehi: नोरा फतेही का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी कार को टक्कर, अब ऐसी है एक्ट्रेस की हालत

Nora Fatehi Accident news: फेस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हादसे का शिकार हो गई हैं। उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्ट्रेस का सीटी स्कैन किया।

Follow :  
×

Share


Nora Fatehi car accident | Image: Republic

Nora Fatehi Car Accident: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक हादसे का शिकार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि नोरा मुंबई के सनबर्न फेस्टिवल में शामिल होने जा रही थीं, तभी नशे में धुत एक ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्ट्रेस को सिर में चोट आई है। हादसे के बाद एक्ट्रेस को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन भी किया। 

नोरा फ्रेंच म्यूजिक प्रोड्यूसर और डीजे डेविड गुएटा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर से निकली थीं। उन्हें यहां परफॉर्मेंस देनी है। इसी दौरान बीच रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गईं। 

नोरा को टक्कर से हल्की चोट लगी

एक सोर्स ने बताया, "नोरा फतेही एक दुर्भाग्यपूर्ण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं, जब वह डेविड गुएटा के साथ अपने तय परफॉर्मेंस के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं। तभी एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उनकी टीम तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने हेमरेजिक चोट या अंदरूनी ब्लीडिंग का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि नोरा को टक्कर से हल्की चोट लगी है। आराम करने की मेडिकल सलाह के बावजूद, नोरा ने काम पर लौटने और अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने पर जोर दिया। वो आज रात सनबर्न 2025 में अपना तय परफॉर्मेंस देंगी।"

नोरा ने पूरी की ‘जेलर 2’ के गाने की शूटिंग

नोरा ने हाल ही में रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'जेलर 2' के एक स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी की है। चेन्नई में शूटिंग सेट से शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, “आज आखिरी दिन था। बहुत अच्छा रहा, हमने खूब मस्ती की। हमने कुछ बेहद शानदार, कुछ यादगार शूट किया। लेकिन मैं थक गई हूं। सुबह 4 बजे तक के कॉल्स से तंग आ गई हूं; बस अब और नहीं। मैं सिर्फ यहीं तक (उनका चेहरा) दिखा सकती हूं क्योंकि मैं अपने कपड़े नहीं दिखा सकती।” 

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर पर सेना, सरकार में मोदी जी और बॉलीवुड में आप...', Dhurandhar देख कंगना रनौत ने किसकी तारीफों के बांधे पुल?

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 22:00 IST