अपडेटेड 19 July 2025 at 16:55 IST

Nikita Roy Day 1: ‘सैयारा’ की आंधी में उड़ी ‘निकिता रॉय’, सोनाक्षी सिन्हा को मिली करियर की दूसरी सबसे खराब ओपनिंग

Nikita Roy Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ ने 2025 में अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में दूसरा सबसे कम ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

Nikita Roy Box Office Collection Day 1 | Image: instagram

Nikita Roy Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई कुश एस सिन्हा ने किया है जो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही बुरी तरह फिसल गई।

‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर ने भी अहम किरदार निभाया है। अब इसके ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिन्हें देख सोनाक्षी को करारा झटका लग जाएगा।

‘निकिता रॉय’ की ओपनिंग देख मेकर्स को लगेगा करंट!

सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ पहले 27 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कम स्क्रीन्स की वजह से इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई और अब ये 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई है। हालांकि, यहां इसका सामना हुआ अहान पांडे की ‘सैयारा’ से जिसने सारी लाइमलाइट और ऑडियंस चुरा ली। इन दोनों फिल्मों के अलावा, 18 जुलाई को अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ भी रिलीज हो चुकी है।

Sacnilk की माने तो, फिल्म ‘निकिता रॉय’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 लाख रुपये की धीमी ओपनिंग की है। इसी के साथ ये सोनाक्षी सिन्हा के करियर की दूसरी सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर सोनाक्षी की फिल्म ‘डबल एक्स एल’ है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 15 लाख रुपये ही कमाए थे।

‘निकिता रॉय’ बनी 2025 की दूसरी सबसे खराब ओपनर

सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल की फिल्म ने 2025 में अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में दूसरा सबसे कम ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की "आंखों की गुस्ताखियां" (35 लाख) और "केसरी वीर" (25 लाख) से भी कम रही। निकिता रॉय ने केवल प्रतीक गांधी की "फुले" से बेहतर कमाई की है, जिसने 15 लाख रुपये की ओपनिंग की थी।

ये भी पढे़ंः Saiyaara Box Office Day 1: अहान पांडे ने डेब्यू से ही तोड़ा 2025 की हर बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड, Chhaava को भी नहीं छोड़ा, जानिए कैसे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 16:55 IST