अपडेटेड 27 January 2021 at 09:16 IST

सनी लियोन ने जोरदार छक्का मारकर तोड़ा कांच, VIDEO शेयर कर पूछा- ‘क्या टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाऊं?’

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सनी लियोन बल्लेबाजी कर रही हैं और इतनी जोर से छक्का मारती हैं कि खिड़की का कांच तोड़ देती हैं।

| Image: self

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एंटरटेनिंग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती नजर आती हैं। हाल ही में, बेबी डॉल एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सनी लियोन बल्लेबाजी कर रही हैं और इतनी जोर से छक्का मारती हैं कि खिड़की का कांच तोड़ देती हैं।

किक्रेट खेलती नजर आई सनी लियोन

सनी लियोन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने परिवार के साथ क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर की टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पेंट्स में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस बॉल पर बड़ा शॉट मारती है और फिर शीशे के टूटने की आवाज आती है। वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोन ने कैप्शन में लिखा है- "क्या मुझे इंग्लैड के लिए अपनी किट पैक कर लेनी चाहिए?"

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद, अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है।

टीम में हैं विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर।

सनी लियोन की आने वाली फिल्में

एक्ट्रेस सनी लियोन जल्दी ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही सनी लियोन जल्द ही 'एमएक्स प्लेयर' पर रिलीज होने वाली एक्शन सीरीज अनामिका में भी अभिनय कर रही हैं। 

 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 January 2021 at 08:49 IST