अपडेटेड 21 October 2021 at 15:25 IST

शाहिद कपूर ने अपनी नई फिल्म 'Bull' को लेकर की घोषणा, ब्रिगेडियर बुलसारा की भूमिका में आएंगे नजर

ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा के जीवन की घटनाओं से प्रेरित शाहिद कपूर एक्शन फिल्म 'बुल' के लिए भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाए हैं। इस फिल्म में वह एक नई भूमिका में नजर आएंगे।

Follow :  
×

Share


IMAGE: INSTAGRAM/ @SHAHID KAPOOR | Image: self

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर दर्शकों के बीच बने रहते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि वह ब्रिगेडियर बुलसारा (Brigadier Bulsara) के जीवन की घटनाओं को लेकर भूषण कुमार के साथ अगली एक्शन फिल्म 'बुल'' Bull' के लिए काम करेंगे। 1980 के दशक में स्थापित फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर (Aditya Nimbalkar) करेंगे। इस फिल्म में भारतीय सेना की वर्दी में कबीर सिंह स्टार नजर आएंगे। फिल्म को टी-सीरीज (T-Series) द्वारा अमर बुटाला (Amar Butala) और गरिमा मेहता (Garima Mehta) के साथ बैंकरोल किया जा रहा है।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी नई फिल्म को लेकर कहा कि “यह एक ऐसे पैराट्रूपर ( paratrooper) की भूमिका निभाने का सौभाग्य है, जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित हैं, जिन्होंने एक ऐतिहासिक और निःस्वार्थ मिशन के माध्यम से अपने लड़कों का नेतृत्व किया था”। फिल्म 2022 में किसी समय फ्लोर पर आएगी।

ये भी पढ़ें-सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना रिलीज होने के बाद कुछ इस अंदाज में दिखी शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ ने शेयर की तस्वीर

इस बारे में टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, “मैं बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम दर्शकों के समक्ष एक्शन से भरपूर मनरोंजक फिल्म लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ यह मेरा पहला एसोसिएशन है। हमें उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत एक बेहतर सिनेमा के रूप में बाहर आयेगी.”

ये भी पढ़ें-बिपाशा बसु ने अपने बोल्ड अंदाज में बिखेरा जादू, मालदीव से शेयर की ग्लैमरस तस्वीर

इस फिल्म को गिल्टी बाय एसोसिएशन द्वारा निर्मित किया गया है। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले असीम अरोड़ा और परवेज शेख द्वारा लिखी गई है।वहीं फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे। इसकी शूटिंग 2022 की शुरुआत में की जायेगी।

शाहिद कपूर काम के मोर्चे पर 

शाहिद कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनका स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म दिसंबर में बड़े पर्दे पर आएगी और इसमें एक्टर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म उसी शीर्षक की उनकी 2019 की तेलुगु फिल्म की रीमेक के रूप में आ रही है। इसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा वह द फैमिली मैन के निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगे। उनके ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट में राशी खन्ना और विजय सेतुपति भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 21 October 2021 at 15:19 IST