अपडेटेड 13 October 2021 at 17:00 IST
'शहजादा' में साथ नजर आएंगे कार्तिक आर्यन और कृति सेनन, पोस्टर शेयर कर की रिलीज डेट की घोषणा
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अगली फिल्म 'शहजादा' में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इस दौरान पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा भी की गई है।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों वह एक साथ कई प्रोजेक्टस की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर भरपूर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कार्तिक बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखाई देंगे। हाल ही में उन्होंने 'शहजादा' (Shehzada) को लेकर घोषणा की है। इसमें वह एक बार फिर कृति सेनन( Kriti Sanon) के साथ नजर आएंगे। इसका निर्देशन रोहित धवन करेंगे जो, इस साल की उनकी तीसरी फिल्म होगी।
कार्तिक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट ऐलान किया है। उन्होने पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया है कि “फिल्म 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी”। यह फिल्म दक्षिण भारतीय स्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) स्टारर अला वैकुंठपुरमुलु ( Ala Vaikunthapurramuloo) की रीमेक बनने के लिए तैयार है। कार्तिक ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख "#शहजादा दुनिया का सबसे गरीब राजकुमार @kritisanon #RohitDhawan"। इस पर फैंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं। लोगों को अब फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी साथ नजर आएगी। मुख्य पात्रों के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक भूमिकाओं में होंगे।
फ्रेडी के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया
इसके अलावा कार्तिक आर्यन अब एकता कपूर की रोमांटिक थ्रिलर 'फ्रेडी' (Freddy) के लिए अलाया एफ के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाने के लिए उन्होंने करीब 12-14 किलो वजन बढ़ाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए कार्तिक ने लगभग 12 से 14 किलो वजन बढ़ाया है। हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि " ये तो सिर्फ स्टाटर है फ्रेडी डाइट"।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 13 October 2021 at 17:00 IST