अपडेटेड 10 March 2024 at 21:30 IST

न्यूली वेड रकुल प्रीत सिंह ने 'नो फिल्टर' में दिखाई खूबसूरती, शेयर की फोटो

हाल ही में जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने फैंस के लिए नो फिल्टर वाली अपनी एक फोटो शेयर की।

रकुल प्रीत की नो फिल्टर फोटो | Image: Rakul Preet Singh instagram/ IANS

Rakul Preet Singh Shared No Filter Photo: हाल ही में जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने फैंस के लिए नो फिल्टर वाली अपनी एक फोटो शेयर की।

रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक क्लोज अप सेल्फी शेयर की। फोटो में वह अपनी दमकती त्वचा को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

कैप्‍शन में लिखा, "नो फिल्टर संडे"

एक्‍ट्रेस ने अपने प्रति प्‍यार जताते हुए लिखा, "बस हर दिन अपने आप को थोड़ा अतिरिक्त प्यार करने की याद दिलाने के लिए।''

रकुल प्रीत ने 21 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ गोवा में शादी की थी। उनकी शादी सिख परंपरा में 'आनंद कारज' और सिंधी रीति- रिवाज से हुई थी।

रकुल प्रीत के पास 'मेरी पत्नी का रीमेक' और 'इंडियन 2' पाइपलाइन में हैं।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 21:30 IST