अपडेटेड 13 February 2025 at 12:51 IST
रणवीर से पहले कपिल शर्मा कर चुके हैं पेरेंट्स की इंटिमेसी पर भद्दा कमेंट? पुराने वीडियो पर जमकर बवाल, लोग बोले- अब करो FIR
Kapil Sharma: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कमेंट को लेकर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी पचड़े में फंस गए। इस बीच, कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में आ गया।
Kapil Sharma: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा किया गया एक भद्दा कमेंट खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। उन्होंने माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक कंटेस्टेंट से सवाल किया था जिसपर लोग भड़क उठे हैं। इस बीच, एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रणवीर जैसा ही कमेंट करते दिखे।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नाम पहली बार किसी कंट्रोवर्सी में नहीं आया है। वो अक्सर अपने शो या सोशल मीडिया पर दिए बयानों को लेकर लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। हालांकि, इस बार उनका दो साल पुराना वीडियो विवादों में आ गया है जो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किल बढ़ा सकता है।
रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच कपिल शर्मा का वीडियो वायरल
रणवीर इलाहाबादिया विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इतने में नेटिजंस ने कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो ढूंढ निकाला है। हैरानी वाली बात ये है कि इस वीडियो में भी कपिल माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर ही मजाक कर रहे थे। फर्क बस इतना था कि उन्होंने अलग अंदाज में इसे कहा जबकि रणवीर ने साफ-सीधे शब्दों में ये बात बोल दी थी।
कपिल शर्मा भी कर चुके हैं पैरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी
ये कमेंट एक्टर ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया था। वो इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे जो बच्चे सुबह उठने में इतने ड्रामे करते हैं, वो क्रिकेट मैच देखने के लिए सुबह 4 बजे भी उठ जाते हैं। उन्होंने कहा- ‘क्रिकेट का मैच शुरू होना था 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं’। उनका ये कमेंट सुन वहां बैठे लोग हैरान रह जाते हैं और फिर हंसने भी लगते हैं। ये देखकर कपिल सफाई में कहते हैं- मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना।
कपिल शर्मा के भद्दे मजाक पर क्या बोले लोग?
अब कपिल के इस पुराने वीडियो पर सोशल मीडिया बंट गया है। जहां कुछ लोग उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि ‘कम से कम कॉमेडियन ने इसे रणवीर की तरह डायरेक्ट या वल्गर तरीके से तो नहीं कहा’। एक ने हैरानी जताई कि उस समय ये मजाक नेशनल टीवी पर कैसे चल गया, वहीं दूसरा सवाल करता है- कपिल शर्मा के खिलाफ कोई FIR क्यों नहीं हुई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 12:51 IST