अपडेटेड 25 October 2021 at 10:57 IST

नेहा शर्मा को आज भी सताती है सिद्धार्थ शुक्‍ला की याद, कहा- 'गाना सुनकर अब भी हो जाती हूं इमोशनल'

अपने शानदार अभिनय और प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा (Actress Neha Sharma) अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'आफत-ए-इश्क' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

IMAGE: Instagram/TheNehaSharmaOfficial/@realsidharthshukla | Image: self

अपने शानदार अभिनय और प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा (Actress Neha Sharma) अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'आफत-ए-इश्क' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। साउथ में अपने फिल्मी करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री  नेहा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी नेहा  ने हाल ही में रिपब्लिक वर्ल्ड के साथ एक खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने दिवंगत अभिनेता की कुछ यादगार यादें भी शेयर, जिन्हें वो आज भी मिस करती हैं।  

गायिका नेहा कक्कड़ और यासिर देसाई के गाने 'दिल को करार आया'  को लोगों ने खूब सराहा है और जमकर प्यार दिया है। इस वीडियो में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। 31 जुलाई 2020 को अंशुल गर्ग के म्यूजिक लेबल देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत यह गाना रिलीज किया गया था। अभिनेता के दुखद निधन के बाद, नेहा ने कहा है कि जब भी वह ये गाना सुनती हैं वो भावुक हो जाती हैं।  

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करने पर नेहा शर्मा

नेहा ने कहा कि जब सिद्धार्थ के निधन की खबर आई, तो उन्हें लगा कि यह कोई बहुत घटिया मजाक कर रहा है। उन्होंने कहा कि "मैं फ्लाइट में थी और मेरा फोन दो घंटे के लिए स्विच ऑफ था। जब मैंने इसे चालू किया, तो मेरे पास लोगों के कुछ मैसेज आये थे और जब मैंने उन्हें पढ़ा, तो मैंने इसे एक घटिया मजाक के रूप में लिया मुझे इस खबर पर बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ। सिद्धार्थ ऐसे शख्स थे जो खुद को हमेशा फिट रखते थे। इसलिए मुझे इन सब पर एकदम यकीन नहीं हुआ म,मुझे लगा कि ये इंडस्टी की अफवाहें हैं।   

उन्होंने कहा कि बाद में जब उन्हें इसके बारे में पता चला, तो उसका दिल टूट गया। उन्होंने बताया कि  “मैं कुछ ऐसे लोगों को जानती हूं जो सिद्धार्थ को बहुत ज्यादा प्यार करते थे। किसी को खोना कभी आसान नहीं होता। जो हुआ वह एक बहुत ही डरावनी बात थी।"

अभिनेत्री के पास दिवंगत अभिनेता के सिद्धार्थ की बहुत सारी यादें हैं और उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना "एक वास्तविक खुशी" थी। गाने के सेट पर कुछ यादों को याद करते हुए, नेहा शर्मा ने कहा, “मुझे याद है कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे गाने की शूटिंग की गई थी और हम सभी डरे और  सहमे हुए थे, लेकिन सिड प्यारा और सहज  था। उन्हें ज्यादातर व्यस्त दिनों के बावजूद शॉट्स के बीच में चुटकुले सुनाते हुए देखा गया है। हमें कोरोना के कारण डेढ़ दिन में शूटिंग खत्म करनी थी और काम के व्यस्त घंटों के बावजूद, सिड ने कभी काम करने की शिकायत नहीं की।"

सिड को पहले तो गाने पर संदेह हुआ कि यह गाना हिट होगा या नहीं और उन्होंने मुझसे उसी के बारे में पूछा कि तुम्हें क्या लगता है? और मैंने जवाब दिया कि यह धमाकेदार हिट होगा।"  

ये भी पढ़ें :  करवा चौथ पर कॉमेडी किंग बने रोमांस किंग, कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

फिल्म आफत-ए-इश्क   

इस बीच, उनकी अपकमिंग फिल्म 'आफत-ए-इश्क' काफी चर्चा में है। यह एक रहस्यमयी मर्डर के बीच खुद को खोजने वाली एक युवती की कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है, जिन्होंने पहले के के मेनन अभिनीत फिल्म 'आगे से सही' का निर्देशन किया था। नेहा, इस अनूठी स्क्रिप्ट में काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। 

नेहा शर्मा ने कहा कि "ऐसी भूमिका मिलना काफी  मुश्किल होता है। फिल्म  निर्देशक और पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों से बनाई गई है, जिसकी मेहनत पर मुझे यकीन है। "

'आफत-ए-इश्क' का प्रीमियर 29 अक्टूबर को जी 5 पर आएगा और इसमें दीपक डोबरियाल, गरिमा जैन जैसे कलाकार हैं।
 

ये भी पढ़ें : फिल्म 'Koozhangal' ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजी गई, विक्की कौशल और सामंथा ने पूरी टीम को दी बधाई

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 25 October 2021 at 10:57 IST