अपडेटेड 16 April 2025 at 19:25 IST

बड़ी बहन ने तोड़ा रिश्ता तो नेहा कक्कड़ ने ऐसे दिया जवाब? बनवाया भाई टोनी के नाम का टैटू और फिर...

Neha Kakkar Tattoo: बहन सोनू कक्कड़ द्वारा सारे रिश्ते तोड़ने के बाद नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी के लिए एक टैटू बनवाया है जिसकी झलक वायरल हो रही है।

Neha Kakkar gets tattoo for brother Tony Kakkar | Image: instagram

Neha Kakkar Tattoo: सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने कंपोजर भाई टोनी कक्कड़ के बर्थडे पर उन्हें एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने टोनी के लिए एक प्यारा सा टैटू बनवाया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई। नेहा का ये पोस्ट उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ द्वारा उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के बाद आया है।

बता दें कि सोनू कक्कड़ ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वो अपनी बहन नेहा और भाई टोनी से सारे रिश्ते तोड़ रही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था। इस बीच, नेहा का यूं टोनी को बर्थडे सरप्राइज देते देखकर नेटिजंस ने गपशप शुरू कर दी है।

नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी के लिए बनवाया टैटू

ये वीडियो खुद नेहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे वो टोनी को बर्थडे पर ये स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं। उन्होंने अपने हाथ पर दो हाथ बनवाए हैं जो पिंकी प्रोमिस करते दिख रहे हैं। उनके साथ ही दोनों के नाम के पहले अक्षर 'NK' और 'TK' भी गुदवाया है। सिंगर ने अपने भाई को ये सरप्राइज तब दिखाया जब वो पार्टी में अपना बर्थडे केक काटने वाले थे। 

अपने लिए बना टैटू देखकर टोनी कक्कड़ काफी हैरान रह जाते हैं और उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है। उन्हें यकीन नहीं आ रहा था। टोनी ने कहा कि भगवान ऐसी बहन सबको दे। लोग अपने पार्टनर या पैरैंट्स के लिए तो टैटू बनवाते हैं लेकिन भाई-बहन के लिए कम ही बनाते देखा जाता है। टोनी इतना खुश हुए कि वो नेहा के पैर छूने लगे और फिर उन्हें गले लगा लिया।

नेहा-टोनी से बहन सोनू कक्कड़ ने तोड़ा रिश्ता

सिंगर सोनू कक्कड़ ने कुछ दिन पहले कुछ ऐसा पोस्ट किया था जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने लिखा था- 'आप सभी को ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा ये फैसला बहुत ही इमोशनल पेन से निकला है। आज मैं वाकई बहुत ज्यादा दुखी हूं।' हालांकि, अब उन्होंने ये पोस्ट हटा दिया है।

ये भी पढ़ेंः भाई-बहनों के बीच आई दरार? सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स की…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 19:25 IST