अपडेटेड 31 October 2025 at 07:04 IST

मुंबई एयरपोर्ट पर नेहा कक्कड़ को मिला फैन, सेल्फी के लिए नहीं था फोन, तो सिंगर ने किया कुछ ऐसा… खूब हो रही तारीफ

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ के साथ इस फोटो में एक आदमी नजर आ रहा है जो उनका फैन है। वो मुंबई एयरपोर्ट पर पोर्टर है जो सिंगर के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था लेकिन उसके पास फोन नहीं था।

Neha Kakkar | Image: @nehakakkar/instagram

Neha Kakkar: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फैन के साथ सेल्फी पोस्ट की है लेकिन वो उनका कैप्शन था जो सारी लाइमलाइट ले गया।

नेहा कक्कड़ के साथ इस फोटो में एक आदमी नजर आ रहा है जो उनका फैन है। वो मुंबई एयरपोर्ट पर पोर्टर है जो सिंगर के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था लेकिन उसके पास फोन नहीं था। ऐसे में नेहा ने जो किया, वो अब सोशल मीडिया पर नेटिजंस का दिल जीत रहा है।

नेहा कक्कड़ ने फैन संग क्यों डाली फोटो?

नेहा ने फैन के साथ इस फोटो को अपलोड करते हुए इसके पीछे की सारी कहानी बयां की है। उन्होंने कहा- ‘मुंबई एयरपोर्ट पर इस आदमी से मिली। उन्हें मेरे साथ फोटो चाहिए थी लेकिन उनके पास फोन नहीं था। चूंकि वो मुझे सच्चे लग रहे थे, मैंने अपने फोन में फोटो खींची और उन्हें वादा किया कि अपने पेज पर पोस्ट करूंगी। तो ये रही’।

इसके अलावा, सिंगर कैप्शन में लिखती हैं- ‘मुझे उम्मीद है कि अब वो खुश होंगे! एक सिंपल प्यारे से आदमी जो मुंबई एयरपोर्ट पर पोर्टर है, उन्होंने प्रणाम सर्विस एक्जीक्यूटिव के साथ मेरी मदद की! हम अपना सामान लेकर मेरी कार की तरफ जा रहे थे, तभी वो पास आकर बोले कि उन्हें मेरे साथ फोटो चाहिए लेकिन उनके पास फोन नहीं है’। 

नेहा ने आगे कहा कि उस समय उनके दिमाग में केवल इतना आया कि वो अपने फोन में ये फोटो लेकर अपने पेज पर अपलोड कर दें और उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

नेहा कक्कड़ का मजेदार कमेंट

जैसे ही नेहा ने ये पोस्ट किया, लोगों ने उनकी तारीफ में कमेंट करना शुरू कर दिया। हालांकि, बहुत से ऐसे भी थे जो दावा कर रहे थे कि वो ही फोटो वाले फैन हैं। ऐसे में उनके लिए नेहा ने कमेंट में लिखा- ‘मुझे कमेंट सेक्शन में बहुत सारे आदमी उसके होने का नाटक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्लीज, उसकी लाइमलाइट मत चुराओ। मुझे उसका चेहरा याद है, नेहू इतनी आसानी से बेवकूफ नहीं बनती!’

ये भी पढे़ंः 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने रचाई दूसरी शादी? इस मशहूर एक्टर संग दिए पोज, VIDEO देख फैंस हुए हैरान; जानिए सच्चाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 October 2025 at 07:04 IST