अपडेटेड 25 March 2025 at 12:30 IST

कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं Neha Kakkar, भड़की ऑडियंस ने वापस जाने को कहा तो रोने लगीं, नेटिजंस बोले- बंद करो ड्रामा

Neha Kakkar Crying: सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में पूरे तीन घंटे देरी से पहुंची थीं जिससे वहां मौजूद लोग आगबबूला हो गए। सिंगर ने उनसे माफी मांगी।

Neha Kakkar Crying | Image: instagram

Neha Kakkar Crying: सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कॉन्सर्ट सुर्खियों में आ गया है। वो ऑस्ट्रेलिया में हुए अपने ही लाइव कॉन्सर्ट में पूरे तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। ऐसे में उनका इंतजार कर रहे दर्शक आगबबूला हो गए और सिंगर से वापस जाने को कहने लगे। फिर नेहा ने जो किया, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की काफी पॉपुलर सिंगर हैं जिनके लगभग हर गाने चार्टबस्टर रहे हैं। दुनियाभर में वो लाइव कॉन्सर्ट करती रहती हैं जहां फैंस उनपर काफी प्यार बरसाते हैं। हालांकि, इस बार जो मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुआ, उसके बाद से नेहा को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

मेलबर्न कॉन्सर्ट में क्यों रोईं नेहा कक्कड़?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के लाइव कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। दर्शक घंटों तक उन्हें देखने का इंतजार करते रहे। ऐसे में जब वो आखिरकार मंच पर आईं तो लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए सिंगर पर चिल्लाना शुरू कर दिया। नेहा फैंस से उनका इंतजार करने के लिए शुक्रिया करती नजर आ रही थीं लेकिन ऑडियंस पहले से तिलमिलाई बैठी थी। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नेहा कक्कड़ हाथ जोड़कर देरी से आने के लिए फैंस से माफी मांगती दिख रही हैं। वो इमोशनल होते हुए ऑडियंस से कहती हैं- ‘दोस्तों, आप बहुत स्वीट हैं। इतनी देर से आप मेरा इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है’।

उन्होंने आगे कहा- ‘आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे माफ कर दीजिए। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं ये शाम हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय निकालकर आए हो। आज मैं आप लोगों को डांस जरूर करवाऊंगी’।

बंद करो ड्रामा- नेहा कक्कड़ पर भड़के फैंस

हालांकि, लोग नेहा कक्कड़ की बात सुनने के मूड में लग नहीं रहे थे। सिंगर ने रोते हुए माफी मांगी, उसके बाद भी ऑडियंस बार-बार उन्हें वापस जाने के लिए कह रहे थे। किसी ने कहा- ‘गो बैक, जाकर अपने होटल में आराम करो’। वहीं दूसरा कहता है- ‘ये हमेशा का नाटक है’। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। नेटिजंस ने कमेंट किया- ‘ये इंडियन आइडल नहीं है जो आप रोने का ड्रामा कर रही हो’।

ये भी पढ़ेंः BIG BREAKING: एकनाथ शिंदे पर किए कमेंट मामले में बढ़ी कुणाल कामरा की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 12:30 IST