अपडेटेड 27 March 2025 at 20:30 IST
'पैसा लेकर भागे ऑर्गेनाइजर्स, पानी तक...', कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से क्यों पहुंचीं Neha Kakkar? अब बताई एक-एक बात
नेहा कक्कड़ को बीते दिनों एक कॉन्सर्ट में रोते हुए देखा गया था। कॉन्सर्ट में वो 3 घंटे लेट पहुंची थी, जिसके चलते दर्शक उनसे नाराज हो गए और वहां से चले जाने को..
Neha Kakkar on Melbourne Concert Controversy: नेहा कक्कड़ हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। सिंगर ने अब आखिरकार विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है और इस पर अपना पक्ष जनता के सामने रख दिया। नेहा ने बताया कि वो कॉन्सर्ट के लिए आखिर 3 घंटा लेट क्यों हुई थीं? सिंगर ने बताया कि आयोजक उनका और दूसरों का पैसा लेकर भाग गए थे, जिसके बाद पूरा बखेड़ा खड़ा हो गया।
नेहा कक्कड़ को बीते दिनों एक कॉन्सर्ट में रोते हुए देखा गया था। कॉन्सर्ट में वो 3 घंटे लेट पहुंची थी, जिसके चलते दर्शक उनसे नाराज हो गए और उन्हें वहां से चले जाने तक को कहा। इस पर एक्ट्रेस फूट-फूटकर रो पड़ी। कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ उनके बचाव में उतर आए थे। इसके बाद अब सिंगर ने खुद इस पर अपनी चुप्पी भी तोड़ दी।
आखिरकार नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी
इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह बताती नजर आईं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था। उन्होंने बताया, "वह 3 घंटे देरी से आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ हुआ क्या? उन्होंने उसके और उसके बैंड के साथ किया क्या?
सिंगर ने लिखा, "जब मैंने मंच पर बात की तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ... क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे। मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली, लेकिन अब जब यह मेरे नाम पर आ गया है, तो मुझे बोलना ही पड़ा।
‘मैंने फ्री में परफॉर्म किया, तब भी…’
नेहा ने बताया कि क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया था? जो आयोजक थे, वो मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और यहां तक कि पानी भी नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्त गए और उन्होंने उन्हें खाना दिया। इन सबके बाद भी हम स्टेज पर गए और बिना किसी रेस्ट या किसी चीज के शो किया... क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे।
उन्होंने आगे लिखा कि क्या आप जानते हैं कि हमारे साउंड चेक में कई घंटों की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को पैसा नहीं दिया गया था। उसने साउंड चालू करने से मना कर दिया। जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो मैं कॉन्सर्ट वाली जगह तक नहीं पहुंच सका, साउंड चेक नहीं कर सकी। हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं... क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर का फोन उठाना बंद कर दिया था। जाहिर तौर पर वह स्पॉन्सर्स और सभी से दूर भाग रहे थे।
नेहा ने कहा कि अभी भी बताने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी होगा। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए इतनी खूबसूरती से बात की, जैसे कि ये सब उनके साथ व्यक्तिगत रूप से हुआ हो। मैं सच में उन सभी प्रयासों की सराहना करती हूं जो उन्होंने मेरी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए किए। मैं हमेशा उन सभी का आभारी रहूंगी जो उस दिन मेरे कॉन्सर्ट में आए और मेरे साथ रोए। यहां तक कि दिल खोलकर नाचे भी। मैं अपने नेहार्ट्स का हमेशा मेरे लिए खड़े रहने, मेरा समर्थन करने वाले, मुझे केवल प्यार देने वाले सभी लोगों का धन्वयाद करती हूं।"
सपोर्ट में उतरे थे टोनी कक्कड़
इससे पहले नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी को लेकर ऑर्गनाइजर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा- "मान लीजिए कि मैं आपको किसी इवेंट के लिए अपने शहर में इनवाइट करता हूं और सभी अरेंजमेंट की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट की बुकिंग। अब सोचिए कि आप वहां पहुंचे और देखा कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल बुकिंग और कोई टिकट नहीं। ऐसे में आप किसे दोष देंगे?" इसके अलावा टोनी ने लोगों से सवाल करते हुए लिखा था कि 'कलाकार मर्यादा में रहे और जनता?'
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 20:30 IST