अपडेटेड 29 March 2024 at 23:39 IST
कपिल शर्मा के शो पर पहुंची नीतू कपूर, कहा आजकल सफलता ज्यादा देर तक नहीं टिकती
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ग्रैंड प्रीमियर में दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बताया कि उनके समय में फिल्मों की सफलता का जश्न किस तरह मनाया जाता था।
Neetu Kapoor: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ग्रैंड प्रीमियर में दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बताया कि उनके समय में फिल्मों की सफलता का जश्न किस तरह मनाया जाता था।
रणबीर कपूर की लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बारे में बातचीत के दौरान, नीतू ने बताया कि कैसे उनके समय में एक फिल्म की सफलता का जश्न मनाया जाता था।
एक्ट्रेस ने कहा, ''आजकल सफलता बहुत ज्यादा देर तक नहीं टिकती। हमारे जमाने में फिल्में 25 सप्ताह तक चलती थीं और उस समय हम फंक्शन में ट्रॉफी इकट्ठा करने जाते थे और फिर फिल्मों की सिल्वर और गोल्डन जुबली मनाते थे। वह बात अलग थी।''
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ग्रैंड प्रीमियर में नीतू, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर सहानी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला एपिसोड शनिवार को रिलीज होगा।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 29 March 2024 at 23:39 IST