अपडेटेड 2 September 2023 at 10:30 IST
मसाबा के लिए करोड़ों रुपए छोड़ गए थे पिता? Vivian Richards की लाडली से लोगों ने कहा- तुम्हें काम करने की क्या जरूरत
मसाबा गुप्ता ने खुलासा किया कि कैसे लोगों को गलतफहमी थी कि उन्हें अपने पिता विवियन रिचर्ड्स से विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली है।
Masaba Gupta on dad Vivian Richards: मसाबा गुप्ता एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं जो नेटफ्लिक्स सीरीज मसाबा मसाबा में भी नजर आ चुकी हैं। वह नीना गुप्ता (Neena Gupta) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में मशहूर पैरेंट्स की संतान होने पर बात की और खुलासा किया कि कैसे लोगों को गलतफहमी थी कि उन्हें अपने पिता से विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली है।
खबर में आगे पढ़ें-
- नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं मसाबा
- मसाबा गुप्ता ने पिता विवियन संग रिश्ते पर की बात
- बताया क्या पिता उनके लिए करोड़ों रुपए छोड़ गए हैं?
मसाबा गुप्ता के लिए पिता करोड़ों रुपए छोड़ गए थे?
मसाबा गुप्ता हाल ही में ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया पर नजर आई थीं जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने कहा- “मेरे पास जो कुछ भी था, मैं उसके लिए बहुत आभारी थी। लोग कहते हैं कि मैं अपने माता-पिता की वजह से सफल हुई हूं”।
(मसाबा गुप्ता ने पिता विवियन रिचर्ड्स को लेकर की बात, image- Instagram)
उन्होंने आगे बताया कि “कैसे एक बार किसी ने अपने दोस्त से ये तक कह दिया था कि ‘मसाबा को क्या करना पड़ता है। उसके पिता तो उसके लिए करोड़ों रुपए छोड़ गए हैं’। मैंने कहा ‘नहीं… मेरे पास सैकड़ों करोड़ नहीं हैं। वो बनाए जा रहे हैं और उन्हें मैं बना रही हूं’।”
हालांकि, फैशन डिजाइनर को कभी ये चीज नेगेटिव नहीं लगी, उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया जिसने उनके लिए एक बड़ा बेंचमार्क सेट किया था। उन्होंने कहा कि सीख लेने के लिए उनके घर में दो महान लोग थे।
बेटी मसाबा को प्रोफेशनल एथलीट बनाना चाहते थे विवियन
मसाबा ने खुलासा किया कि कैसे लीजेंड्री क्रिकेटर को हमेशा उम्मीद थी कि वह प्रोफेशनल एथलीट बनेंगी। हालांकि, मसाबा ने खुद को "गुस्सैल टेनिस खिलाड़ी" कहा और बताया कि वह एक पोइंट के बाद उसे जारी नहीं रख सकीं।
उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि मुझे टेनिस स्टार बनाना उनका सपना था। और मैं खेल रही थी, मुझे लगता है कि मैं महाराष्ट्र में तीसरे नंबर पर थी। मैंने एंगर इशू के साथ इतना किया लेकिन उससे ज्यादा नहीं कर सकी”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 September 2023 at 10:19 IST
