अपडेटेड 25 September 2024 at 18:00 IST
तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक की भांजी ने किया ऐश्वर्या को इग्नोर! भड़के फैंस बोले- थोड़ा मामी को...
Aishwarya Rai: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया लेकिन बच्चन परिवार में से अभी तक किसी ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है।
Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें एक बार फिर से मीडिया के गलियारों में छाने लगी हैं। कारण है अभिषेक की भांजी नव्या नवेली नंदा जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक हरकत से बवाल मचा दिया है। लोग अब उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
देवदास स्टार ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। रेड ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं और उनका अंदाज दुनियाभर में उनके फैंस को काफी पसंद आया था। उनके अलावा, इस साल एक और बॉलीवुड स्टार ने PFW में डेब्यू किया था जो हैं आलिया भट्ट।
आलिया भट्ट के पोस्ट पर नव्या नवेली नंदा का कमेंट
आलिया भट्ट ने ग्रे मैटेलिक ड्रेस पहनकर पेरिस फैशन वीक में पहली बार रैंप वॉक किया था। उनके डेब्यू वॉक को काफी सराहा गया और लोगों ने उनके कॉन्फिडेंस की भी जमकर तारीफें की। आलिया ने शो से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को अपलोड करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा था- “ऊपर उठाने, अपनाने और प्रेरणा देने की एक रात क्योंकि हम सभी इसके काबिल हैं”। इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि, वो नव्या का कमेंट था जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। ऐसे में अब लोग अमिताभ बच्चन की नातिन को ट्रोल कर रहे हैं।
नव्या नंदा ने किया मामी ऐश्वर्या राय को इग्नोर?
नव्या नंदा का आलिया के पोस्ट पर कमेंट करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसी इवेंट में उनकी मामी ऐश्वर्या ने भी वॉक किया था लेकिन नव्या ने उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा। यही चीज फैंस को रास नहीं आ रही है। किसी ने लिखा- ‘अब कुछ मामी के लिए भी पोस्ट कर दो’, तो वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘चाची को तो कर दिया, अब मामी को भी सपोर्ट कर दो’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 18:00 IST