अपडेटेड 27 January 2024 at 19:33 IST

शॉर्ट फिल्म बनाकर सेलेब्स ने लोगों को वोट के लिए किया जागरूक, अमिताभ-विक्की समेत ये सितारे आए नजर

Short Film का नाम 'मेरा वोट, मेरी ड्यूटी' (My Vote My Duty) है। इसे 25 जनवरी को रिलीज किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल जैसे सेलेब्स नजर आए।

Follow :  
×

Share


शॉर्ट फिल्म के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों को किया जागरूक | Image: X

Short Film on Voting Awareness: वोटिंग को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने लोगों को वोट के लिए जागरुक करते हुए एक शॉर्ट फिल्म तैयार है, जिसे नेशनल वोटर्स डे (25 जनवरी) पर रिलीज किया गया। इस शॉर्ट फिल्म के लिए चुनाव आयोग ने बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ हाथ मिलाया है।

बॉलीवुड में ऐसे कम ही फिल्ममेकर हैं, जो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को एंटरटेन करने के साथ सोशल मैसेज देते हैं। राजकुमारी हिरानी उनमें से एक हैं। उन्होंने ऐसी कई फिल्में बनाई, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को हंसते-हंसाते गहरी बात समझा दी। मुन्नाभाई से लेकर 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के जरिए राजकुमार हिरानी ने समाज को गहरे विषय से रूबरू कराया। अब उन्होंने चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों के वोट के प्रति जागरूक करने के लिए यह शॉर्ट फिल्म बनाई है।

शॉर्ट फिल्म में नजर आए ये सेलेब्स

इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'मेरा वोट, मेरी ड्यूटी' (My Vote My Duty) है। इसे 25 जनवरी को रिलीज किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर विक्की कौशल, रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। संजीव किशनचंदानी ने इस शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन, आर माधवन, क्रिकेटर सचिन तेंदलुकर, बोमन ईरानी, अरशद वारसी, विक्की कौशल, मोना सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे एक साथ आकर लोगों को वोट के लिए जागरूक कर रहे हैं।

राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई यह फिल्म नागरिकों को अपने वोट के महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित करती है और हर एक वोट के प्रभाव पर प्रकाश डालती है।

राजकुमार राव-सचिन तेंदुलकर को बनाया नेशनल आइकन

इससे पहले भी चुनाव आयोग वोटिंग के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कई जानी मानी हस्तियों का सहारा ले चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में आयोग ने एक्टर राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया था। इसके अलावा अगस्त में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी अपना आइकन बनाया था।

बता दें कि जब चुनाव आयोग किसी को अपना नेशनल आइकन बनाता है तो इसके लिए उसके साथ करार किया जाता है। सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करना होता है। यह ज्ञापन अगले 3 सालों के लिए होता है। इसके बाद सेलिब्रिटी लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करता है। सेलिब्रिटी विज्ञापन के जरिए, अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म के जरिए या अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता है।

यह भी पढ़ें: Bollywood की ये हसीनाएं करवा चुकी हैं लिपोसक्शन सर्जरी, लिस्ट में प्रियंका से श्रुति तक का नाम शामिल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 19:33 IST