अपडेटेड 16 November 2021 at 10:13 IST
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की मुश्किलें जारी, मिल सकता है तीसरा समन
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई क्रूज ‘ड्रग्स’ मामले से जुड़े ‘जबरन वसूली’ के आरोप में मुंबई पुलिस तीसरा समन जारी कर सकती है।
Mumbai cruise drugs case: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) को मुंबई क्रूज ‘ड्रग्स’ मामले से जुड़े ‘जबरन वसूली’ के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) तीसरा समन जारी कर सकती है। बता दें कि इस मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मुंबई पुलिस की SIT ने पूजा ददलानी को दूसरा समन जारी किया था जिसे उन्होंने ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों’ का हवाला देते हुए टाल दिया था।
गौरतलब है कि सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद खेतले की अध्यक्षता में SIT मुंबई क्रूज मामले के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच कर रही है। ये आरोप स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) ने लगाए थे जिसने दावा किया कि ‘उसने अपने बॉस केपी गोसावी (KP Gosavi) और सैम डिसूजा (Sam D'Souza) के बीच की बातचीत सुनी थी जिसमें कथित तौर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी’।
सैल के कथित हलफनामे में कहा गया है कि ‘सौदे से 8 करोड़ रुपए NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को दिए जाने थे’। फिर डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दावा किया कि ‘ददलानी ने गोसावी को 50 लाख रुपये दिए थे और इस मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पैसा वापस कर दिया गया’। मुंबई पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक 20 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
मुंबई क्रूज ‘ड्रग्स’ केस
गौरतलब है कि NCB ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज शिप (Cordelia cruise ship) पर एक हाई-प्रोफाइल कथित ‘ड्रग्स’ पार्टी का भंडाफोड़ किया था। सूत्रों के अनुसार, समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ CISF से कथित ‘ड्रग्स’ पार्टी की सूचना मिलने के बाद यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हुए थे।
फिर एजेंसी ने समुद्र के बीच में क्रूज जहाज पर छापा मारा और कोकीन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक वीड, एमडीएमए की छोटी मात्रा और 1,33,000 रुपए नकद जब्त किए। आर्यन खान सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि छह अन्य को NCB ने छोड़ दिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 November 2021 at 10:09 IST