अपडेटेड 14 November 2024 at 16:00 IST
कौन होगा नया Shaktimaan? मुकेश खन्ना ने फिर बोला रणवीर सिंह पर हमला, कहा- मैं उनसे बेहतर नहीं...
Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने एक बार फिर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पर निशाना साधा जिनका नाम शक्तिमान फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सामने आ रहा था।
Shaktimaan: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर निशाना साधा जिनका नाम शक्तिमान फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सामने आ रहा था। खन्ना इस चॉइस से खुश नहीं हैं और उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े नोट के जरिए एक और नया विवाद खड़ा कर दिया है।
मुकेश खन्ना ने आज यानि 14 नवंबर को शक्तिमान के रूप में अपनी वापसी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक बार फिर रणवीर सिंह का नाम लेते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि वो ये साबित करने नहीं आए हैं कि वो रणवीर सिंह से बेहतर हैं।
मुकेश खन्ना ने फिर बोला रणवीर सिंह पर हमला
गौरतलब है कि महाभारत फेम एक्टर पहले भी कई दफा रणवीर की कास्टिंग का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने अपने नोट में लिखा- ''मैं उस गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं जो मेरे दर्शकों को लगी हुई है कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैं दुनिया को ये ऐलान करने आया था कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। ये पूरी तरह से गलत है।"
उन्होंने कहा कि वो ऐसा क्यों कहेंगे कि वो ही अगले शक्तिमान होंगे या उनके बिना कोई और शक्तिमान नहीं हो सकता। खन्ना ने आगे ये भी लिखा कि वो ये साबित करने या दिखाने नहीं आए हैं कि वो रणवीर या किसी और से बेहतर हैं।
एक्टर ने कहा- “मैं पुराने शक्तिमान के रूप में आज की पीढ़ी को एक मैसेज देने के लिए केवल इसलिए आया क्योंकि मुझे लगा कि पुराना शक्तिमान नए की तुलना में ऐसा ज्यादा बेहतर कर पाएगा क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास पहले से ही पिछले 27 सालों से रेडीमेड ऑडियंस है। मैं पुराने शक्तिमान के रूप में एक देशभक्ति वाला क्विज सॉन्ग लेकर आया हूं क्योंकि हर किसी को यह साफ देखना चाहिए कि आज के बच्चों पर अंधेरा और बुराई हावी है। शक्तिमान की भाषा में इसे 'अंधेरा कायम हो रहा है' कहा जा सकता है"।
कौन होगा नया शक्तिमान?
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक नए शक्तिमान की घोषणा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "समय की मांग है कि ये मैसेज तुरंत सब तक पहुंच जाए। तो निश्चिंत रहें नया शक्तिमान आएगा। वह कौन होगा, मैं नहीं कह सकता क्योंकि मुझे भी नहीं पता। तलाश अभी भी जारी है।"
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 16:00 IST