अपडेटेड 28 March 2025 at 13:55 IST
'मिस्टर वर्ल्ड वाइड' Ananya Panday ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, पोस्ट पर यूं किया रिएक्ट
Ananya Panday Reacted on Rumoured BF Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
Ananya Panday Reacted on Rumoured BF Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका कमेंट, जो उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के पोस्ट पर किया है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे का नाम हॉलीवुड मॉडल रहे वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है। वॉकर ब्लैंको ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्होंने वाइल्ड लाइफ की कुछ झलकियां दिखाई हैं। इसी पोस्ट पर अनन्या ने जो कमेंट किया है उसने फैंस का ध्यान खींच लिया।
अनन्या की वॉकर संग डेटिंग की अफवाहें
रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे इन दिनों वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। दोनों की डेट की अफवाहें अनन्या पांडे के बर्थडे पर उड़ी थी, जब वॉकर ने एक्ट्रेस के लिए एक खास स्टोरी पोस्ट की थी। 'पति पत्नी और वो' फेम एक्ट्रेस के 26वें बर्थडे पर वॉकर ने बर्थडे विश करते हुए लिखा था कि 'खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की बधाई। आप बहुत खास हो। मैं आपसे प्यार करता हूं एनी।' इस पोस्ट के बाद से ही नेटिजन्स ने दोनों के डेटिंग की अटकलें लगानी शुरू कर दी। हालांकि, इन रूमर्स पर अबतक दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
एक्ट्रेस ने वॉकर की पोस्ट पर यूं किया रिएक्ट
खैर, बात करें अनन्या पांडे के कमेंट की तो, उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की तस्वीरों पर 'मिस्टर वर्ल्ड वाइड' कमेंट किया। उनके इस कमेंट को देख फैंस एक्साइटेड हो गए। इसके थोड़ी देर बाद ही अनन्या की छोटी बहन रायसा पांडे ने भी रिएक्ट किया। रायसा ने लिखा- आप बहुत कूल हो। इसके अलावा वॉकर ब्लैंको के फैमिली मेंबर ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया।
वाइल्ड लाइफ की जिंदगी बिता रहे वॉकर
अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको अमेरिका के इलिनोइस के रहने वाले हैं। लंबे समय तक मॉडलिंग में नाम कमाने वाले वॉकर अब वाइल्ड लाइफ एक्सप्लोर करने में व्यस्त हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल भी वाइल्ड लाइफ की झलकियों से लबालब है।
अनन्या पांडे फिल्म
अनन्या पांडे ने साल 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'ड्रीम गर्ल 2', 'खो गए हम कहां' समेत अन्य शामिल हैं। अनन्या को अब 'केसरी चैप्टर 2: द अनटॉल्ड स्टोरी ऑफ जलियां वाला बाग' में देखा जाएगा। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 13:55 IST