अपडेटेड 9 October 2023 at 09:09 IST
Mission Raniganj Day 3 BO: धीरे-धीरे आगे बढ़ रही अक्षय कुमार की फिल्म, फिर भी परेशान कर देंगे आंकड़े
Mission Raniganj: दिन पर दिन कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसके बाद भी तीन दिनों का टोटल कलेक्शन निराश कर देने वाला है।
Mission Raniganj Day 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हुई। रिव्यू तो अच्छे मिले लेकिन उनका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिल रहा। दिन पर दिन कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसके बाद भी तीन दिनों का टोटल कलेक्शन निराश कर देने वाला है।
खबर में आगे पढ़ें-
- तीसरे दिन भी धीमा रहा ‘मिशन रानीगंज’ का कलेक्शन
- पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी नहीं दिखा असर
- तीन दिनों का टोटल कलेक्शन हुआ 12.15 करोड़ रुपए
(image- IMDb)
तीसरे दिन भी धीमा रहा ‘मिशन रानीगंज’ का कलेक्शन
दूसरे दिन तो जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की कमाई में फिर भी उछाल देखने को मिला। 2.8 करोड़ रुपए की निराशाजनक ओपनिंग करने के बाद परिणीति चोपड़ा स्टारर ने दूसरे दिन अच्छी ग्रोथ दिखाई और 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड ऐनालिस्ट को लगा कि संडे को कलेक्शन और भी शानदार आएगा। वो आया भी लेकिन दोनों दिन की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं था।
Sacnilk ने फिल्म के तीसरे दिन यानि रिलीज के पहले रविवार के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो केवल 4.85 करोड़ रुपए है। रिलीज के बाद पहला वीकेंड हर फिल्म के लिए काफी अहम होता है क्योंकि ज्यादातर फिल्में इसी दौरान सबसे ज्यादा कमाई करती हैं। इस अहम वीकेंड में खिलाड़ी कुमार मात खा गए।
(image- Sacnilk)
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी नहीं दिखा असर
धीमी ओपनिंग के बावजूद कहा जा रहा था कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के हक में काम करेगा और धीरे-धीरे दर्शक सिनेमाघरों में आने लगेंगे। अक्षय कई बार बड़े पर्दे पर नेशनल हीरो की कहानी लेकर आए हैं जिनपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। हालांकि, इस बार एक्टर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में नाकामयाब रहे हैं।
इस बीच, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म की बात करें तो ये माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है जिन्होंने रानीगंज की एक खदान में 350 फीट नीचे फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म करीब 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए के बजट पर बनी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 October 2023 at 09:06 IST

