अपडेटेड 9 March 2024 at 14:07 IST
Miss World: 28 साल पहले इसी इवेंट ने किया था अमिताभ बच्चन को कंगाल, 70 करोड़ के कर्ज में डूबे, फिर..
Miss World 2024: मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले आज शाम मुंबई में होगा। उससे पहले आइए जानते हैं उस समय के बारे में जब मिस वर्ल्ड के चलते बिग बी सड़कों पर आ गए थे।
Miss World 2024: आज यानि 9 मार्च को 71वां मिस वर्ल्ड कंपटीशन होने वाला है। पूरे 28 साल बाद ये कंपटीशन भारत में होगा। इससे पहले मिस वर्ल्ड का आयोजन 1996 में बेंगलुरु में हुआ था जो बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए मुसीबत का सबब बन गया था।
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले आज शाम मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस कंपटीशन में फेमिना मिस इंडिया 2022 की विनर सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट करने वाली हैं। आज दुनिया को नई मिस वर्ल्ड मिल जाएगी। उससे पहले आइए जानते हैं उस समय के बारे में जब मिस वर्ल्ड के चलते बिग बी सड़कों पर आ गए थे।
मिस वर्ल्ड कंपटीशन के बाद कर्जे में डूबे अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि 1996 में सीनियर बच्चन ने अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) के नाम से एक कंपनी बनाई थी जिसे उस साल मिस वर्ल्ड कंपटीशन आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई। बिग बी ये ऑफर पाकर काफी खुश हो गए थे क्योंकि वह कंपनी का रेवेन्यू अगले चार सालों में 1000 करोड़ तक पहुंचाना चाहते थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुनाफा तो हुआ नहीं, उल्टा बॉलीवुड के शहंशाह 70 करोड़ रुपये के कर्ज में और डूब गए।
दरअसल, बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड कंपटीशन के आयोजन का ऐलान होने के बाद कर्नाटक में दो तरह के आंदोलन शुरू हो गए थे। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे कंपटीशन महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश हैं तो एक वर्ग ये कह रहा था कि इससे समाज की संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी। इसके बाद मिस वर्ल्ड को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। प्रदर्शन इतना तेज हो गया था कि एक इवेंट बेंगलुरु के बजाय सेशेल्स में कराया गया।
इससे एक्टर की कंपनी को काफी नुकसान हुआ। अब 70 करोड़ रुपये का कर्जा कोई मामूली बात नहीं है इसलिए अमिताभ बच्चन के लिए इसे चुका पाना आसान नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकवाले लगातार पैसा वसूली के लिए उन्हें नोटिस भेज रहे थे, उनके घर के चक्कर भी लगाने लगे थे। नतीजा ये हुआ कि बिग बी को कर्ज का पैसा चुकाने के लिए जुहू में अपना बंगला भी गिरवी रखना पड़ा था। कंपनी के खिलाफ कई लोग कोर्ट भी पहुंच गए थे। शोले स्टार को अपनी ड्रीम कंपनी के चलते कई मुकदमों का सामना करना पड़ा।
ABCL के बैनर तले कई फिल्में हुईं फ्लॉप
मिस वर्ल्ड कंपटीशन से तो फायदा हुआ नहीं, और जब एक्टर ने अपनी कंपनी ABCL के बैनर तले फिल्में बनाने की कोशिश की तो वे भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जाकर गिर पड़ीं। कंपनी पर कर्जा बढ़ता चला गया। 1999 तक ABCL पर कुल कर्ज 90 करोड़ हो गया था। खबरों की माने तो, उस समय अमर सिंह और धीरूभाई अंबानी ने अमिताभ को कर्ज से बाहर निकालने में काफी मदद की थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 March 2024 at 13:26 IST