अपडेटेड 6 May 2025 at 10:27 IST
I am Shah Rukh... जब MET Gala 2025 में बॉलीवुड सुपरस्टार को पहचान नहीं पाई विदेशी मीडिया! ऐसे कराया खुद को इंट्रोड्यूस
Shah Rukh Khan at MET Gala 2025: सुपरस्टार शाहरुख खान के दुनियाभर में करोड़ों की तादाद में फैंस है। फिर भी मेट गाला में विदेशी मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाई।
Shah Rukh Khan at MET Gala 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है। वो सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में रेड कार्पेट पर वॉक करते नजर आए। इस बीच, मेट गाला इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद को इंट्रोड्यूस कराते नजर आ रहे हैं।
इस साल कई भारतीय सितारों ने पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है जिसमें शाहरुख खान के साथ साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे मशहूर स्टार्स भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
शाहरुख खान को नहीं पहचान पाई विदेशी मीडिया!
इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ‘बॉलीवुड के बादशाह' को मीडिया से रूबरू होते हुए देखा जा सकता है। इसमें पत्रकार उनसे कुछ पूछ रहे होते हैं जिसके जवाब में पठान स्टार पहले अपना चश्मा ठीक करते हैं और फिर खुद को इंट्रोड्यूस कराते हुए बोलते हैं- “आई एम शाहरुख”। उसके बाद मीडिया उनसे उनके लुक के बारे में सवाल करने लगती है।
मेट गाला 2025 में शाहरुख खान का लुक
इस साल का थीम था “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” जिसके लिए शाहरुख खान ने आईकॉनिक फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चुना था। एक्टर ने तस्मानियाई सुपरफाइन ऊन से बना फर्श तक लंबा कोट पहना था, जिस पर जापानी सींग के बटन लगे हुए थे। उनके पूरे लुक का हाइलाइट था उनकी बंगाल टाइगर हेड केन जिसे हीरे के साथ साथ 18 कैरेट सोने में तैयार किया गया था। गले में उन्होंने ‘K’ नेकलेस भी पहन रखा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान को रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है। फिर वो अपना आइकॉनिक ‘मैं हूं ना’ पोज मारते हैं। हालांकि, जब एक पत्रकार उनसे खुद का परिचय देने के लिए बोलता है तो एक्टर कहते हैं- ‘मैं शाहरुख हूं’। ये देखकर फैंस को थोड़ा अजीब लगा कि जिस शाहरुख खान का स्टारडम ग्लोबल लेवल पर फैला हुआ है, आज उसे भी खुद को इंट्रोड्यूस कराना पड़ रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 10:27 IST