अपडेटेड 12 January 2024 at 15:58 IST

Merry Christmas Review: पति Vicky Kaushal ने देखी वाइफ Katrina Kaif की फिल्म, जमकर की तारीफ

Vicky Kaushal On Merry Christmas: एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ की परफर्मेंस को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

Follow :  
×

Share


विक्की कौशल ने की कैटरीना कैफ की तारीफ | Image: vickykaushal09/Instagram

Vicky Kaushal On Merry Christmas: शुक्रवार को कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हुई है। इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति उनके साथ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को ऑडियंस का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच एक्टर विक्की कौशल ने भी अपनी पत्नी कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' देखी है।

स्टोर में आगे पढ़ें…

  • विक्की ने देखी 'मेरी क्रिसमस' 
  • जमकर की वाइफ कैटरीना की तारीफ
  • विजय सेतुपति की मासूमियत से हुए इम्प्रेस

कैटरीना की 'मेरी क्रिसमस' देखने के बाद विक्की खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वाइफ की तारीफ में एक पोस्ट कर दिया। एक्टर ने अपनी इस पोस्ट में दो तस्वीरों के साथ एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन में लिखा है। जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। 

दरअसल, हाल ही में 'मेरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विक्की ने ये फिल्म देखी थी। जिसके बाद आज उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए जमकर इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक तस्वीर में कैटरीना हैं और दूसरी तस्वीर में 'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर है।

विक्की ने जमकर की वाइफ की तारीफ

फोटोज को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'सभी को मेरी क्रिसमस! आप पर (कैटरीना कैफ) मुझे बहुत गर्व है। आपने बेहद खूबसूरती से श्रीराम सर की स्टोरीटैलिंग को खुद को पूरी तरह से सौंप दिया। 'मारिया' की कॉम्प्लेक्सिटी के सामने आप समर्पित हो गईं। उसकी रॉनेस, उसकी मिस्ट्री, उसका जादू... सब कुछ इतनी ईमानदारी और बारीकियों के साथ किया है! और वो डांस...उफ्फ! यह सच में आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है।'

विजय सेतुपति से हुए इम्प्रेस

विक्की कौशल बस कैटरीना कैफ की तारीफ पर ही नहीं रुके। उन्होंने फिल्म के मेल लीड एक्टर विजय सेतुपित की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'विजय सेतुपति सर...मैं नहीं जानता कि आप अपने किरदारों में बच्चों जैसी मासूमियत कैसे लाते हैं, लेकिन आपको अल्बर्ट को जिंदा करते हुए देखना लाजवाब है।

वहीं, एक्टर विक्की कौशल की इस पोस्ट को उनके फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : Emraan Hashmi ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी गाड़ी, कीमत उड़ा देगी आपके होश

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 12:57 IST