अपडेटेड 13 December 2025 at 19:26 IST
Dhurandar: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने भी देखी 'धुरंधर', फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिख दी ये बड़ी बात
Dhurandhar movie: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को लेकर अलग-अलग राय देखने मिल रही है। कुछ लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है, तो कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। इस बीच महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी 'धुरंधर' देख ली है और फिल्म को लेकर अपनी राय शेयर की।
Dhurandhar movie: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' चारों ओर से खूब तारीफें बटोर रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म दबाकर नोट छाप ही रही है। साथ में फिल्म के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच, कुछ लोगों की फिल्म को लेकर अलग राय भी देखने मिल रही है। अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी 'धुरंधर' देख ली है। उन्होंने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर किया और बताया कि उन्हें 'धुरंधर' कैसी लगी?
'धुरंधर' में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन जैसे बड़े कलाकार हैं। इसकी कहानी एक रॉ एजेंट और उसके मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
फिल्म देख क्या बोलीं इल्तिजा मुफ्ती?
'धुरंधर' को लेकर लोगों की अलग-अलग राय देखने मिल रही है। फिल्म को लेकर बने जबरदस्त हाइप के बीच अब PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी फिल्म देखी और उन्हें ये मूवी काफी पसंद भी आई। इल्तिजा ने 'धुरंधर' की तारीफों में पुल बांधे।
वो X पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करती हुई लिखती हैं, "धुरंधर को लेकर बहुत गुस्सा है, लेकिन मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई और दिलचस्प लगी। खासकर कास्टिंग एकदम परफेक्ट है। ज्यादातर हिंसक बॉलीवुड फिल्म की तरह इस बार महिलाओं को सिर्फ़ शोपीस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया गया था। बहुत अच्छी बनी है।"
पाकिस्तान में भी चर्चाओं में बनी हुई है फिल्म
रणवीर सिंह की ये फिल्म भारत के साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर वहां मिक्स रिस्पॉन्स देखने मिल रहा है। कई पाकिस्तानी धुरंधर की खूब तारीफें करते नजर आ रहे हैं। तो वहां की राजनीतिक पार्टियां इस पर सवाल उठाते हुए आलोचना भी कर रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर छाप रही खूब नोट
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापती नजर आ रही है। रिलीज के कुछ दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 19:23 IST