अपडेटेड 29 February 2024 at 17:01 IST
हो जाएं तैयार! फिर आपको हंसाने आ रही विवेक-रितेश और आफताब की तिगड़ी, Masti 4 का ऐलान
Masti 4: मेकर्स ने इसके चौथे पार्ट की भी घोषणा करते हुए कहा कि यह जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।
Masti 4: फिल्म 'मस्ती' एक बार फिर से लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। जल्द ही 'मस्ती 4' फिल्म आने वाली है, जिसमें एक बार फिर से दर्शकों को रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की जोड़ी नजर आएगी।
मस्ती, ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बाद अब 'मस्ती 4' आने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसके चौथे पार्ट की भी घोषणा करते हुए कहा कि यह जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।
निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म का 'लोगो' भी जारी किया। यह फिल्म हंसी, प्यार का वादा करती है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए मिलाप जावेरी ने एक बयान में कहा, “‘मस्ती 4’ दोस्ती, शादी, शरारत और हंसी का उत्सव है। हम एक नई कहानी के साथ वापस आना चाहते हैं, जो दर्शकों को हंसी की नई डोज देगी।"
2004 में रिलीज हुई 'मस्ती' ने बड़ी व्यावसायिक सफलता दर्ज की और पहले दो सीक्वल, 'ग्रैंड मस्ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के लिए रीबूट किया गया।
'मस्ती 4' का निर्माण इंद्र कुमार, ए. झुनझुनवाला, अशोक ठकेरिया और एसके. अहलूवालिया कर रहे है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 17:01 IST