अपडेटेड 5 February 2023 at 12:50 IST

डैड Vivian Richards और सौतेले पिता विवेक संग एन्जॉय करती दिखीं मसाबा गुप्ता, देखिए तस्वीरें

Masaba Gupta meal with dad Vivian Richards: मसाबा पिता विवियन रिचर्ड्स (dad Vivian Richards) और स्टेर फादर विवेक मेहरा (Step-dad Vivek Mehra) के साथ एन्जॉय करती दिख रही हैं।

Image: @masabagupta/Instagram | Image: self

Masaba Gupta meal with dad Vivian Richards: डिजाइनर-एक्टर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने लंबे समय के प्रेमी और एक्टर सत्यदीप मिश्रा (actor Satyadeep Misra) से शादी कर ली है। इनकी शादी को लगभग एक सप्ताह हो चुका है। शादी के बाद डिजाइनर मसाबा ने सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लगातार अपनी शादी से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर कीं। अब शादी के बाद उन्होंने अपने डेली रूटीन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

पहली तस्वीर में मसाबा को जिम में केटलबेल का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में वह अपने पिता विवियन रिचर्ड्स (dad Vivian Richards) और स्टेप फादर विवेक मेहरा (Step-dad Vivek Mehra) के साथ खाने का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

पिता संग एन्जॉय करती दिखीं मसाबा

तस्वीर में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और मसाबा के फादर विवियन रिचर्ड्स उन्हें निहार रहे हैं। तीसरी तस्वीर उनकी रिसेप्शन पार्टी की थी, जिसमें उन्होंने Azzedine Alaia का ब्लू-ब्लैक ड्रेस पहन रखा था। बता दें कि फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता पेरिस की Azzedine Alaia की जबरदस्त फैन हैं। 

दूसरी फोटो में नई नवेली दुल्हन मुस्कुराती नजर आ रही हैं। आखिरी तस्वीर में मसाबा ने अपनी मां नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ पोज दिया। इसमें 'अलविदा' एक्ट्रेस ने सफेद पैंट और स्नीकर्स के साथ एक नियोन कुर्ता पहना था। वहीं मसाबा ने काले जेगिंग्स और स्नीकर्स के साथ एक सफेद शर्ट पहनी थी।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "मैं क्या कह सकती हूं.. एक व्यस्त सप्ताह/महीना/साल रहा?"

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी

अचानक से मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया था। दोनों ने 27 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। शादी में कपल के परिवार वाले शामिल हुए थे। मसाबा के पिता और वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कैरेबियन से आए।

शादी के कुछ घंटों बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। इस रिशेप्सन पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। सोनम कपूर, रिया कपूर, दीया मिर्जा, सोनी राजदान और कोंकणा सेन शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियां मसाबा गुप्ता के सेलिब्रेशन में शामिल हुए। 

ये भी पढ़ेंः My Beautiful Blended Family: डैड विव रिचर्ड्स और सौतेले पिता विवेक मेहरा के साथ एक फ्रेम में नजर आई मसाबा

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 5 February 2023 at 12:47 IST